प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर जिला स्तर पर बैंकर्स की बैठक सम्पन्न
27 जुलाई 2023, खरगोन: प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर जिला स्तर पर बैंकर्स की बैठक सम्पन्न – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बुधवार को बीओआई जिला अग्रणी बैंक मैनेजर श्री सुमेरसिंह सोलंकी एवं संबंधित बीमा कम्पनी एचडीएफसी एग्रो के जिला समन्वयक श्री विनय यादव द्वारा जिला स्तर पर बैंकर्स की बैठक ली गई।
बैठक में बैंकर्स को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कृषकों का खरीफ वर्ष 2023 की फसलों की बीमा प्रीमियम राशि कटौती की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। बैठक में सभी बैंक मैनेजर एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )