राज्य कृषि समाचार (State News)

वर्ष 2021 -22 के जारी लक्ष्यों हेतु नवीन आवेदन करें

6 सितम्बर 2021, भोपाल ।  वर्ष 2021 -22 के जारी लक्ष्यों हेतु नवीन आवेदन करें –  कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ,मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विशेष सूचना जारी कर सूचित किया गया है कि पोर्टल पर वर्ष 2021 -22 हेतु जारी लक्ष्यों हेतु कृषकों को नवीन आवेदन प्रस्तुत करने होंगे।  विगत वर्ष (1 अप्रैल 2021 के पूर्व ) के आवेदन मान्य नहीं होंगे।

इसी तरह सिंचाई उपकरण ,किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग,द्वारा  पुनः स्मरण कराया जाता है कि जिन जिलों में वर्गवार,श्रेणीवार  (स्प्रिंकल ,ड्रिप ,पाइपलाइन, विद्युत पंप ,) के लक्ष्य रिक्त रह गए उनके विरूद्ध आवेदन उन्हीं  वर्ग,श्रेणी में सोमवार दिनांक 13/09/2021  से पोर्टल पर आमंत्रित किए जाएंगे। वर्ष 2021 -22 के जारी लक्ष्यों हेतु नवीन आवेदन करे।  
वेब साईट https://dbt.mpdage.org 
 
Advertisements