राज्य कृषि समाचार (State News)

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक आवेदन करें

08 सितम्बर 2023, इंदौर: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक आवेदन करें – आत्मा परियोजना अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए किसानों से आवेदन लिए जा रहे हैं।  वर्ष 2022-23 के पुरस्कार के लिए किसान 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं ।

किसान अपने आवेदन विकासखण्ड स्तर पर संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय स्तर पर आत्मा परियोजना के बीटीएम और एटीएम को प्रस्तुत कर सकते हैं । साथ ही कृषि आधारित समूह भी सर्वोत्तम समूह पुरस्कार के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार विकासखण्ड स्तर पर 10 हजार एवं समूह पुरस्कार 20 हजार की राशि सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिला स्तर 25 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements