उन्नत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन एप
21 अक्टूबर 2020, भोपाल। उन्नत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन एप – फार्मस एप (फार्म मशीनरी सॉल्यूशन) एप्लीकेशन कृषकों के लिए लांच किया गया है। यह एप्लीकेशन सिर्फ भारत के 6 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लांच किया जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। इसका उद्देश्य कृषकों को उन्नत कृषि यंत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। अतः जिले के समस्त कस्टम हायरिंग हितग्राही एवं हाईटेक कस्टम हायरिंग हितग्राही एवं वह कृषक जो कृषि उद्यम के क्षेत्र में जुड़े हैं, बे उन्नत कृषक जिनके पास में ट्रैक्टर आदि यंत्र उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है। जिले के समस्त कृषको से अनुरोध किया गया है कि इस एप्लीकेशन पर अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपना पंजीयन करने का कष्ट करें, जिससे जरूरतमंद कृषकों को मशीनरी हेतु एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके।
महत्वपूर्ण खबर : यूनिक आईडी दिखाने पर दिव्यांगों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट