राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

क्या आप दुधारू पशु खरीदने जा रहे है तो रखें इन बातों का ध्यान

20 जून 2025, भोपाल: क्या आप दुधारू पशु खरीदने जा रहे है तो रखें इन बातों का ध्यान – किसान भाइयों द्वारा दुधारू पशुओं को खरीदने का भी सिलसिला जारी रहता है ताकि आय में भी बढ़ोतरी की जा सके लेकिन विशेषज्ञों का यह कहना है कि यदि दुधारू पशु खरीदने के लिए जाया जा रहा है तो कुछ बातों का विशेष तौर से ध्यान रखना चाहिए.

किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए पशुपालन सबसे अच्छा विकल्प है. खेती के साथ-साथ पशुपालन करने से किसानों को अच्छी आमदनी होती है. पशुपालन एक कृषि व्यवसाय है जिसे भूमिहीन किसान भी कर सकते हैं. पशुपालन करने से किसानों को दूध के साथ-साथ गोबर की खाद भी मिलती है. पशुपालन से पहले किसानों को पशु खरीदने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. एक स्वस्थ पशु अधिक दूध देता है और किसान को अच्छा मुनाफा होता है.

दुधारू पशु खरीदने से पहले उसका मूल्यांकन करना जरूरी है. मूल्यांकन उनकी दूध उत्पादन क्षमता, हर साल बच्चे देने की क्षमता, स्वस्थ और उपयोगी जीवन के आधार पर किया जाता है. अच्छे दुधारू पशुओं का चयन इन आधारों पर किया जा सकता है.  दुधारू पशु का शरीर तिकोना आकार का होना चाहिए, यानी आगे से पतला और पीछे से चौड़ा. त्वचा पतली और चिकनी होनी चाहिए और पुंछ लंबी होनी चाहिए. आंखें उभरी हुई और चमकदार होनी चाहिए. कंधा शरीर से अच्छी तरह जुड़ा होना चाहिए. दुधारू गाय की जांघ पतली और चपटी होनी चाहिए और गर्दन पतली, लंबी और अलग होनी चाहिए. पशुओं का पेट अच्छी तरह विकसित होना चाहिए. थन की आकार भी अच्छी होनी चाहिए. इसकी त्वचा मुलायम, लचीली और चमकदार होनी चाहिए. थन के चारों भाग एक-दूसरे से समान दूरी पर समान रूप से लंबे और मोटे होने चाहिए. थन में दूध की नसें उभरी हुई, टेढ़ी और अच्छी तरह विकसित होनी चाहिए. दुधारू पशु खरीदने से पहले दो-तीन दिन तक उसका दूध निकालकर अच्छी तरह जांच कर लेना चाहिए. दूध निकालते समय दूध की धार सीधी गिरनी चाहिए तथा दूध निकालने के बाद थन सिकुड़ जाना चाहिए. यदि पशु के वंश के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो तो गाय की नस्ल और उसकी दूध उत्पादन क्षमता के बारे में सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है. डेयरी फार्म से पशु खरीदते समय इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. पशुओं की प्रजनन क्षमता 10 से 12 वर्ष की आयु के बाद समाप्त हो जाती है. गर्भावस्था के तीसरे या चौथे चरण तक दूध उत्पादन अपने चरम पर होता है, जो धीरे-धीरे कम होता जाता है. इसलिए डेयरी व्यवसाय के लिए गर्भावस्था के पहले या दूसरे चरण के पशु खरीदना अधिक लाभदायक होता है. पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए. टीकाकरण और अब तक हुई बीमारियों के बारे में सही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. सही दुधारू गाय वह होती है जो हर साल एक बछड़े को जन्म देती है. पशु खरीदते समय दुधारू पशु का प्रजनन इतिहास अच्छी तरह से जान लेना चाहिए. अगर उसमें किसी तरह की कमी है तो उसे नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि ये कमियां कई बार बीमारी के कारण होती हैं तो कई बार वंशानुगत होती हैं. जिसके कारण भविष्य में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे समय पर गर्भधारण न कर पाना, गर्भपात, स्वस्थ बच्चे को जन्म न देना, प्रसव में कठिनाई आदि. आप दांतों से पशुओं के सही उम्र का पता लगा सकते हैं. दांतों की पहली स्थायी जोड़ी दो साल की उम्र में दिखाई देती है. दूसरी जोड़ी चौथे वर्ष के अंत में दिखाई देती है, जो पशु की उम्र की पहचान करने में मदद करती है.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements