सिरसी में जल प्रदाय योजना का शिलान्यास कृषि मंत्री ने किया
सिरसी में जल प्रदाय योजना का शिलान्यास राज्य सरकार चहुंमुखी विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित – कृषि मंत्री
26 अगस्त 2020, जयपुर। सिरसी में जल प्रदाय योजना का शिलान्यास कृषि मंत्री ने किया – कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बुधवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसी में पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना के तहत 58.33 लाख रुपए की लागत की जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया।
इस मौके पर श्री कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर तबके को हर तरह की सहायता एवं सुविधा मुहैया कराने के साथ पूरे प्रदेश के चहुंमुखी विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सवार्ंगीण विकास के प्रति उनका नजरिया स्पष्ट है। बगैर किसी भेदभाव के चारों ओर विकास की गंगा बह रही है। श्री कटारिया ने कहा कि प्रदेश में सड़क, पेयजल, चिकित्सा एवं शिक्षा सहित हर क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज इस जल प्रदाय योजना का काम शुरू किया गया है।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता श्री विशाल सक्सेना, सहायक अभियंता श्री दौलत राम वर्मा, कनिष्ठ अभियंता श्रीमती पूजा सैनी, समाजसेवी श्री अशोक शर्मा सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।