किसान छिड़क सकेंगे ड्रोन से दवा
30 अप्रैल 2022, भोपाल । किसान छिड़क सकेंगे ड्रोन से दवा – केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कृषि कार्यों में ड्रोन के उपयोग की अनुमति दे दी है। ड्रोन के उपयोग एवं उड़ाने के नियम आदि के लिए एसओपी जारी कर दी गई है। यह दो साल की अवधि के लिए है। राज्यों में एसओपी के पालन की जिम्मेदारी राज्यों को ही दी गई है ।
मध्यप्रदेश सरकार ने एसओपी के अनुसार किसानों को प्रशिक्षण देने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है । प्रशिक्षण के दौरान किसानों को खेतों में ड्रोन से खाद और रासायनिक दवा के छिड़काव के बारे में सिखाया जायेगा। यह योजना किसान सारथी ड्रोन प्रोजेक्ट के नाम से होगी । किसानों को आधुनिक खेती को बढ़ावा देने वाली योजना में ट्रेनिंग पूरी तरह से मुफ्त दी जाएगी। ये ट्रेनिंग कौशल विकास केंद्र पर मिलेगी। इस प्रशिक्षण में सभी उम्र के किसान भाग ले सकेंगे।