बैरिक्स एग्रो सांईसेस ने विक्रेताओं का सम्मान किया
14 जून 2025, इंदौर: बैरिक्स एग्रो सांईसेस ने विक्रेताओं का सम्मान किया – 14 वर्षों से आई .पी .एम .एवं आई.पी.एन.एम. के क्षेत्र में काम करने वाली बैरिक्स एग्रो साइंसेज प्रा लि बैंगलोर (सुमिटको केमिकल इंडिया की उप कंपनी) ने इंदौर में विक्रेताओं का सम्मेलन आयोजित किया । इस अवसर पर कंपनी के एमडी श्री लोकश माकम, नेशनल सेल्स मैनेजर श्री चाको मुलर, सी. एफ.ओ.श्री उमाकांत वी. वी., आर. एंड. डी. प्रमुख डॉ कन्नन् एस. एवं म.प्र. हेड श्री प्रमोद शर्मा , सेल्स मार्केटिंग टीम सहित विक्रेता उपस्थित थे।कार्यक्रम मे धान फसल प्रबंधन के लिए नया उत्पाद बैरिक्स तना छेदक ट्रैप (येलो स्टेम बोरर ट्रैपर ) को लॉन्च किया । उत्कृष्ट व्यवसाय के लिए लकी ड्रा के माध्यम से विक्रेताओं को पुरुस्कृत किया। इनमें प्रथम पुरस्कार बाइक- महाकाल कृषि सेवा केंद्र -नादनी (कालापीपल),द्वितीय पुरस्कार लैपटॉप आदिनाथ ट्रेडर्स – दसई(धार) ,तृतीय पुरस्कार एल. ई. डी टी वी. – श्री सांवालिया कृषि सेवा केंद्र – चीताखेड़ा (नीमच ) को प्रदान किए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: