कृषि मंत्री ने फसल बीमा रथ रवाना किये
06 जुलाई 2023, भोपाल: कृषि मंत्री ने फसल बीमा रथ रवाना किये – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार रथ म,प्र, के गांवो में किसानों के बीच पहूचकर 31 जुलाई तक फसलों का बीमा कराने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करेंगे । रथ के समूहों को कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर संचालनालय कृषि से उप संचालक कृषि श्री के, पी, भगत ,सहायक संचालक कृषि श्री विद्याभूषण पटले एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से प्रबंधक श्री अजीत कुमार, श्री प्रशांत कुमार ,श्री राजेश वाघमारे, एसबीआई जनरल से श्री शक्तिश्वर तिवारी, श्री राजीव दांगी इफको टोकियो से श्री राहुल गुप्ता, एचडीएफसी से श्री राजेश जायसवाल, श्री अनिरुद्ध शर्मा ,श्री भरत कुमार एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आई,ई,सी स्टेट लाइजन ऑफिसर श्री सुमित कोल्हे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )