राज्य कृषि समाचार (State News)

चालू खरीफ में 4547 करोड़ का कृषि ऋण वितरित

24 सितम्बर 2021, रायपुर । चालू खरीफ में 4547 करोड़ का कृषि ऋण वितरित – छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ 2021 में 5300 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। 15 सितम्बर की स्थिति में 12 लाख 21 हजार किसानों को 4547.31 करोड़ रूपए का ऋण वितरण किया जा चुका है, जो कि लक्ष्य का 85 प्रतिशत है। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता में आयोजित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की बैठक में यह जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई।

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप सहकारिता के माध्यम से सभी किसानों को कृषिगत योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से रासायनिक खाद एवं प्रमाणित बीज का भंडारण एवं वितरण किया गया है। प्रदेश में चालू खरीफ फसल हेतु सहकारिता क्षेत्र के लिए राज्य शासन द्वारा रासायनिक उर्वरक का लक्ष्य 7.25 लाख टन निर्धारित किया गया है, जिसके विरूद्व कुल 7.05 लाख टन भंडारण किया गया। जिसमें से 6.52 लाख टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। राज्य में अभी सहकारी समितियों के गोदाम में 54 हजार 754 टन रासायनिक खाद स्टाक उपलब्ध है। प्रदेश में खादवार स्थिति की समीक्षा में बताया गया कि यूरिया 2 लाख 97 हजार 412 टन, डीएपी 1 लाख 90 हजार 326 टन, इफको 43 हजार 135 टन, पोटाश 49 हजार 381 टन एवं सुपरफास्फेट 72 हजार 292 टन का वितरण किसानों को किया जा चुका है।

राज्य में सहकारी समितियों में कुल 5 लाख 36 हजार 568 क्विंटल  विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीज का भी भंडारण बीज निगम द्वारा किया गया है, जिसके विरूद्व किसानों को 4 लाख 80 हजार 549 क्ंिवटल बीज का वितरण किया गया है।  बैठक में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के.एन.कान्डे, ओएसडी श्री अविनाश श्रीवास्तव, ओएसडी श्री अनूप अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थिति थे

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *