हरदा जिले में बीजों के लिए जा रहे नमूने
20 जून 2021, हरदा। हरदा जिले में बीजों के लिए जा रहे नमूने – उपसंचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि कृषि आदान गुण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के क्रमश: हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया विकासखण्ड में खरीफ फसलों के बीज के नमूने बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 एवं बीज अधिनियम 1966 के प्रावधान के तहत निजी बीज विक्रेताओं, बीज उत्पादक सहकारी समितियां एवं बीज कंपनियों के भंडारण प्रतिष्ठान से बीज निरीक्षक द्वारा लिए जा रहे है । इन नमूनों को अधिसूचित प्रयोगशालाओं को परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है।
हरदा के बीज निरीक्षक श्री अनिल मलगायां द्वारा बीज के 16 नमूने, खिरकिया के बीज निरीक्षक श्री अतुल यादव द्वारा बीज के 16 नमूने एवं टिमरनी के बीज निरीक्षक डॉ. श्रीचन्द्र जाट द्वारा बीज के 7 नमूने लिए गए है, एवं यह प्रक्रिया निरंतर रहेगी। सहायक संचालक कृषि श्री कपिल बेड़ा एवं श्री अखिलेश पटेल को क्रमश: विकासखण्ड हरदा टिमरनी एवं खिरकिया का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।