खाद बीज की दुकानें रोज़ाना 12 बजे तक खुली रहेंगी : हरदा
खाद बीज की दुकानें रोज़ाना 12 बजे तक खुली रहेंगी
हरदा | कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले से जुड़े अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज पाये जाने को देखते हुए आदेश जारी कर अनावश्यक भ्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक वस्तुओं खरीदी का समय पुनः निर्धारित किया है।
जारी आदेश अनुसार फल-सब्जी दुकानें, खाद्य सामग्री (किराना सामग्री) एवं खाद-बीज की दुकानें आदि प्रतिष्ठान प्रतिदिन अपरान्ह 12 बजे तक खुले रहेंगे तथा दूध वितरण, समाचार पत्र, पानी की केन का वितरण पूर्वानुसार प्रातः 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। हार्वेस्टर से संबंधित ऑटो पार्ट्स एवं हार्डवेयर की दुकानें पूर्वानुसार प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक ही संचालित की जा सकेगी ।