खंडवा जिले में गेहूं के 72 तथा चने के 27 उपार्जन केन्द्र संचालित
30 मार्च 2023, खंडवा: खंडवा जिले में गेहूं के 72 तथा चने के 27 उपार्जन केन्द्र संचालित – जिला आपूर्ति अधिकारी खण्डवा द्वारा बताया गया कि जिले में 27 चना उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर निर्धारित गेहूं व चना उपार्जन केन्द्र में संशोधन किया गया है।
सेवा सहकारी समिति के मण्डी स्तरीय चना खरीदी को संशोधित कर मंजू पटेल वेयर हाउस गोंडखेड़ा में गोदाम स्तरीय केन्द्र में स्थापित किया गया है, मंजू पटेल वेयर हाउस गोंडखेड़ा में उपार्जित गेहूं का परिवहन कर सेंट्रल वेयर हाउस खण्डवा में भण्डारित किया जायेगा तथा कृषक सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति मर्यादित (मार्के) खालवा में समिति स्तरीय गेहूं उपार्जन केन्द्र को संशोधित कर दिव्यशक्ति वेयर हाउस खालवा में गोदाम स्तरीय केन्द्र में स्थापित किया गया है। संशोधन के उपरांत गेहूं के 38 गोदाम स्तरीय व 33 समिति स्तरीय एवं 1 मण्डी स्तरीय कुल 72 उपार्जन केन्द्र एवं चने के 25 गोदाम स्तरीय व 2 समिति स्तरीय कुल 27 उपार्जन केन्द्र जिले में संचालित है।
महत्वपूर्ण खबर: बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित, अधिसूचना जारी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )