अनूपपुर जिले में अब तक 35393.19 क्विंटल धान की खरीदी
13 दिसम्बर 2023, अनूपपुर: अनूपपुर जिले में अब तक 35393.19 क्विंटल धान की खरीदी – किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में बनाए गए 33 उपार्जन केन्द्रों में 1 दिसंबर से धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है।
अनूपपुर जिले में अब तक 740 पंजीकृत किसानों से 35393.19 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को 07 करोड़ 72 लाख 63 हजार 333 रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)