राज्य कृषि समाचार (State News)

उद्यानिकी विभाग द्वारा दो योजनाओं के लक्ष्य जारी

22 नवम्बर 2022, भोपाल: उद्यानिकी विभाग द्वारा दो योजनाओं के लक्ष्य जारी – संचालनालय उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण ,मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा संरक्षित खेती योजना में उपघटक ग्रीन हाउस ढांचा (टयूब्‍लर स्ट्रक्‍चर) एवं शेड नेट हाउस – टयूब्‍लर स्ट्रक्‍चर में पूर्व में जारी किए गए लक्ष्‍य के विरूद्ध कम आवेदन/ आवेदन न प्राप्‍त होने के कारण लक्ष्‍यों को निरस्‍त कर पुन: संदर्भित घटक में नवीन लक्ष्‍य जारी किए गए हैं । लाभ देने हेतु कृषक का चयन कम्‍प्‍यूटरीकृत लॉटरी के माध्‍यम से किया जाएगा।

 इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग द्वारा RKVY योजना अंतर्गत “प्‍लास्टिक लाईनिंग ऑफ फार्म पॉण्‍ड” में भौतिक एवं वित्‍तीय लक्ष्‍य जारी किए गए हैं । लाभ देने हेतु कृषक का चयन कम्‍प्‍यूटरीकृत लॉटरी के माध्‍यम से किया जाएगा। योजना में लाभ लेने हेतु कृषक पोर्टल के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। लॉटरी की तिथि विभाग द्वारा निर्धारित किये जाने पर उसकी सूचना पृथक से जारी की जायेगी। कोई समस्‍या उत्‍पन्‍न होने पर MPFSTS हेल्‍प डेस्‍क NO. 0755- 4059242 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं ।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (19 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements