राज्य कृषि समाचार (State News)

उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण: शाजापुर

उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण

शाजापुर । मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के गेँहू उपार्जन केन्द्र कृषि उपज मंडी बेरछा में उपसंचालक कृषि सेक्टर प्रभारी श्री आर.पी. एस. नायक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री नायक ने उपस्थित किसान , सोसायटी कर्मचारियों, हम्मालों से कहा कि वो पूरे समय शारीरिक दूरी का पालन करें। दिन में 4 – 6 बार सेनेटाइजर का उपयोग करें, मुँह पर मास्क लगाएँ । मास्क नही है तो रुमाल या साफ़ा (गमछा) अपने मुँह पर बाँधे, इससे बीमारी का खतरा कम रहेगा। साथ ही किसानों से कहा कि वो गेँहू की नरवाई (खापा) न जलाए ।

नरवाई जलाने से खेत मे जो पोषक तत्व होते है वो नष्ट हो जाते है साथ ही मित्र कीट भी इससे जल जाते हैं व फसल की पैदावार भी कम होती है। संस्था प्रबंधक शौकीन खां ने बताया कि बेरछा व बिरगोद केंद्र पर अभी तक 10 हजार बोरी खरीदी गई है और उनका भंडारण भी किया जा चुका है ।बारदान भी अभी पर्याप्त मात्रा में है। निरीक्षण के समय श्री नायक के साथ मंडी सचिव गोपालसिंह पाटीदार,सुनील नाहर,ऊँकार कराड़ा,विक्रमसिंह प्रजापति,कमल नाहर, अमरसिंह कराड़ा, मुकद्दम ताजुद्दीन खां आदि उपस्थित थे।

Advertisements