ड्रिप-स्प्रिंकलर की 11कंपनियां ब्लैक लिस्ट
15 दिसम्बर 2020, भोपाल: मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में गंभीर अनियमितता करने वाली 11ड्रिप-स्प्रिंकलर निर्माता कंपनियों को विभागीय योजनाओं में कार्य करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। उद्यानिकी विभाग के पत्र के आधार पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने भी इन कंपनियों को डीबीटी पोर्टल पर अनुदान योजनाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
प्रतिबंधित कंपनियां:-
1. मेसर्स विशाखा इरीगेशन, अहमदाबाद
2. मेसर्स सिग्नेट इंडस्ट्रीज इंदौर
3. मैसर्स भंडारी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड जयपुर
4. मेसर्स सीता इंडस्ट्रीज भोपाल
5. मैसर्स एग्रो लीडर एंड प्रोडक्ट्स खरगोन
6. मेसर्स हिंद पाइप इंडस्ट्रीज रायपुर
7. मेसर्स के के पाइप एंड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड इंदौर
8. मैसर्स ड्रिप इंडिया नासिक महाराष्ट्र
9. मैसर्स कटारिया प्लास्टिक रतलाम
10. मैसर्स अग्रवाल इरीगेशन प्राइवेट लिमिटेड उज्जैन
11. मैसर्स कृति इंडस्ट्रीज इंदौर
महत्वपूर्ण खबर : किसानों को भुगतान नहीं करने पर व्यापारी पर 25 हजार का जुर्माना