कृषि आदान विक्रेताओं के प्रशिक्षण
मन्दसौर। किसानों को फसल पर सही कीटनाशक का उपयोग एवं गुणवत्ता युक्त कृषि आदानों के उपयोग की समझ आये ऐसे उद्देश्यों के लिये विक्रेताओं का प्रशिक्षित होना आवश्यक है। सरकार ने विक्रेताओं के लायसेंस में डिग्रीधारी होना अनिवार्य किया है। विके्रताओं को डिग्रीधारी बनाने के लिये कोर्स प्रारंभ किये जा रहे हैं।
जिला कृषि विभाग कृषि विज्ञान केन्द्रों की नोडल एजेंसी के माध्यम से यह कोर्स करवा रहे हैं। मन्दसौर जिले के विक्रेताओं के दो बैच प्रारंभ है। पहला बैच मार्च 2019 से 38 विक्रेताओं एवं दूसरा बैच अक्टूबर 2019 से 40 विक्रेताओं का प्रारंभ है। सप्ताह में एक दिन आयोजित कोर्स 48 सप्ताह में पूर्ण होगा इसके उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण विक्रेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। जिसमें कृषि सेवा केन्द्र संचालन हेतु लायसेंस नये एवं नवीनीकरण में सलंग्र करना पड़ेगा। ” डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फार इनपुट डीलर्स” कार्यक्रम के तहत कोर्स प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह बताते हैं कि 48 सप्ताह में कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डॉ. जी.एस. चुण्डावत, डॉ. राजेश गुप्ता एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिकों के अलावा स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ विक्रेताओं का मार्गदर्शन करेंगे। फील्ड विजिट को भी कराया जायेगा। जिले में ऐसे कोर्स को लेकर कृषि आदान विक्रेताओं में उत्साह है।