राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

आज के कृषि समाचार@ 5.00 PM: अरहर की किस्म I किसान क्रेडिट कार्ड I कृषि अधिकारी प्रमोशन I विकसित कृषि संकल्प अभियान

10 जून 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….

1. दुनिया की पहली अत्यधिक गर्मी सहने वाली अरहर की किस्म विकसित – अब 45 डिग्री तापमान में भी होगी अच्छी पैदावार

भारत के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अंतर्राष्ट्रीय अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) के वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली गर्मी-सहिष्णु अरहर की किस्म ICPV 25444 विकसित की है, जो तेज गर्मी—यहां तक कि 45 डिग्री सेल्सियस—में भी बेहतर फल देती है और सिर्फ 125 दिनों में पक जाती है। पूरी खबर पढ़े….

2. एमएसपी और केसीसी से किसानों को फायदा !

केंद्रीय मंत्रिमंडल की पिछले सप्ताह हुई बैठक में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के साथ किसान क्रेडिट कार्ड के हितग्राहियों के लिए संशोधित ब्याज छूट योजना के अंतर्गत ब्याज छूट घटक को जारी रखने और आवश्यक निधि व्यवस्था को मंजूरी दी है। पूरी खबर पढ़े….

3. ओडिशा के आम पहुंचे फ्रांस और बेल्जियम – 12 महीनों में 7+ देशों को हुआ करीब 100 मीट्रिक टन निर्यात

ओडिशा ने फ्रांस और बेल्जियम को अपने आम निर्यात गंतव्यों में शामिल कर लिया है, जिससे राज्य की कृषि निर्यात क्षमता को नया विस्तार मिला है। इससे पहले ओडिशा ने दुबई, लंदन, बर्मिंघम, रोम, वेनिस और डबलिन जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। पूरी खबर पढ़े….

4. फसल बीमा दावों में देरी पर अब कंपनियों को देना होगा 12% ब्याज: शिवराज सिंह चौहान ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत की घोषणा

कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत बीमा दावों के भुगतान में देरी करने पर बीमा कंपनियों को अब 12% अतिरिक्त ब्याज देना होगा। यह निर्णय किसानों को समय पर मुआवजा दिलाने और फसल बीमा योजना में उनकी आस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। पूरी खबर पढ़े….

5. ‘मेक इन इंडिया’ स्लोगन बनकर रह गया? देसी उर्वरक कंपनियों की हालत खराब

 ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे बड़े-बड़े नारे सरकार की ओर से गूंज रहे हैं, लेकिन खाद नीति की पुरानी और जटिल व्यवस्था भारतीय उद्यमियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। इससे न सिर्फ देसी कारोबारियों का हौसला टूट रहा है, बल्कि विदेशी कंपनियां, खासकर चीनी आपूर्तिकर्ता, आसानी से भारतीय बाजार में अपनी पैठ बना रहे हैं। पूरी खबर पढ़े….

6. चीन ने पेश किया पहला पूर्णतः स्वचालित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर “Honghu T70”

चीन ने अपना पहला पूर्णतः स्वचालित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर “Honghu T70” लॉन्च कर दिया है, जो स्मार्ट और टिकाऊ कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Honghu T70 एक लिथियम बैटरी से संचालित होता है और इसमें परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर तथा एक बुद्धिमान नियंत्रण प्रणाली (इंटेलिजेंट कंट्रोल सिस्टम) लगी हुई है। पूरी खबर पढ़े….

7. किसानों के साथ शिवराज की मुलाकात: ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के 12 दिन पूरे

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को तेलंगाना के किसानों से मुलाकात की। ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने रंगारेड्डी जिले के मनसनपल्ली और रामचंद्रगुडा गांवों में किसानों के साथ संवाद किया। इसके बाद मंगलपल्ली, इब्राहिमपट्टनम में एक कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया। पूरी खबर पढ़े….

8. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दिया निर्देश सरकार 90 दिनों में कृषि अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करे

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कृषि अधिकारियों की प्रमोशन संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए गत 28 मई 2025 को आदेश जारी कर सरकार को निर्देश दिया है कि 90 दिनों के अंदर प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करें। हाईकोर्ट के इस आदेश से कृषि अधिकारी संघों की उम्मीद फिर से जाग गई है तथा अधिकारी प्रमोशन की राह देखने लगे हैं। पूरी खबर पढ़े….

9. मूंग की एमएसपी पर खरीदी के लिए मध्य प्रदेश सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे किसान

इस वर्ष मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती में भारी वृद्धि हुई है, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंग की खरीदी के लिए केंद्र सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। यह देरी इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि पिछले साल 2024 में मूंग खरीदी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 मई तक शुरू हो गई थी। पूरी खबर पढ़े….

10. बायर ने धान की खेती में स्टेम बोरर्स-तना छेदक का समाधान BICOTA लॉन्च किया

बायर ने BICOTA को लॉन्च करने की घोषणा की, जो एक नया उत्पाद है जिसे धान के किसानों को स्टेम बोरर कीटों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। BICOTA बायर के अनन्य नवाचार को जोड़ती है ताकि इन नुकसानदायक कीटों के खिलाफ मजबूत सुरक्षा प्रदान की जा सके। पूरी खबर पढ़े….

Advertisements