आज के कृषि समाचार@ 5.00 PM: महाअग्री-एआई नीति I मानसून I प्राथमिक कृषि ऋण I सोयाबीन बीज I कामधेनु योजना
18 जून 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….
1. महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की ₹500 करोड़ की महाअग्री-एआई नीति, कृषि क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लाएगी क्रांतिकारी बदलाव
महाराष्ट्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में तकनीकी क्रांति लाने के उद्देश्य से देश की पहली व्यापक राज्य-स्तरीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) नीति, महाअग्री-एआई नीति 2025–2029 की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़े….
2. मानसून समय पर, फसलें समय पर: खरीफ 2025 में धान और सोयाबीन की बुआई में तेज़ी
देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून की समय पर दस्तक के साथ ही खरीफ 2025 की बुआई भी सक्रिय रूप से शुरू हो चुकी है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन कृषि विभाग द्वारा 13 जून 2025 तक की फसल बुआई की रिपोर्ट जारी की गई है। आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक कुल 89.29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है, पूरी खबर पढ़े….
3. प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के गठन में लापरवाही: अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
प्रदेश शासन के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री अशोक वर्णवाल ने सागर संभाग में लगभग 128 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के गठन में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़े….
4. ट्रॉपिकल एग्रो ने लॉन्च किया ‘सवाल कल का है’ कैंपेन, किसानों को सशक्त बनाने और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने की पहल
ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम (इंडिया) प्रा. लि. ने एक सशक्त राष्ट्रीय अभियान ‘सवाल कल का है’ की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देना है, ताकि दीर्घकालिक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस अभियान के जरिए कंपनी पर्यावरण अनुकूल खेती के तरीकों को प्रोत्साहित कर रही है, पूरी खबर पढ़े….
5.कृषक नर्मदा प्रसाद मीना ने खेती में किया नवाचार
कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजनान्तर्गत कृषकों को उन्नत तकनीकों एवं गुणवत्तापूर्ण बीजों की सहायता से खेती में नवाचार हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी दिशा में माखन नगर तहसील के ग्राम खिड़िया निवासी कृषक श्री नर्मदा प्रसाद मीना ने आत्मा योजना के तहत उन्नत किस्म आरवीकेजी – 111 के चने का क्रय कर उसके प्रयोग से कृषि में सफलता की नई मिसाल कायम की है। पूरी खबर पढ़े….
6. नैनो डी.ए.पी.एवं नैनो यूरिया के उपयोग हेतु प्रशिक्षण दिया
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा एपीसी विभागों की बैठक में दिए गए निर्देशों के तहत जिले की समस्त 102 सेवा सहकारी समितियों के समिति प्रबंधकों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। पूरी खबर पढ़े….
7. मोहन यादव सरकार में कृषि का नया युग
मध्य प्रदेश, भारत के सबसे बड़े कृषि-प्रधान राज्यों में से एक, ने दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव के कार्यभार संभालने के बाद से कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति देखी है। उनकी सरकार ने कृषि को न केवल आर्थिक विकास का आधार बनाया, बल्कि इसे उद्योग के साथ जोड़कर किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। पूरी खबर पढ़े….
8. सोयाबीन बीज उपचार: किसानों के लिए सवाल और जवाब
सोयाबीन की फसल हमारे देश के कई हिस्सों में किसान भाइयों की आजीविका का मुख्य साधन है। लेकिन फसल की अच्छी पैदावार पाने के लिए
बीजों का सही उपचार करना बेहद जरूरी होता है। बीजों को फंगीसाइड और कीटनाशी से बचाना फसल की शुरुआत में होने वाली बीमारियों और कीटों से सुरक्षा देता है, पूरी खबर पढ़े….
9. क्या आप सोयाबीन की बुआई सही समय पर कर रहे हैं ताकि अधिक पैदावार हो?
सोयाबीन की फसल की सफलता और उत्पादन में सही समय पर बुआई करना बहुत जरूरी होता है। आईसीएआर – नेशनल सोयाबीन रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंदौर के अनुसार, किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्षेत्र में मानसून की शुरुआत और कम से कम 100 मिमी वर्षा प्राप्त होने के बाद ही सोयाबीन की बुआई करें। पूरी खबर पढ़े….
10. पशुपालक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना का लाभ उठावें
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक द्वारा बताया गया कि सभी वर्ग के किसान पशुपालक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना में दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई की स्थापना बैंक ऋण की सुविधा के साथ शासकीय अनुदान से कर सकते हैं । पूरी खबर पढ़े….