नैनो डी.ए.पी.एवं नैनो यूरिया के उपयोग हेतु प्रशिक्षण दिया
16 जून 2025, दमोह: नैनो डी.ए.पी.एवं नैनो यूरिया के उपयोग हेतु प्रशिक्षण दिया – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा एपीसी विभागों की बैठक में दिए गए निर्देशों के तहत जिले की समस्त 102 सेवा सहकारी समितियों के समिति प्रबंधकों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
उप संचालक कृषि जे.एल. प्रजापति ने डी.ए.पी. उर्वरक के विकल्पों, नैनो डी.ए.पी., नैनो यूरिया के उपयोग एवं महत्व के बारे में प्रशिक्षण दिया। समितियों को डी.ए.पी. विकल्प के बैनर एवं पम्पलेट उपलब्ध कराए गए। साथ ही सभी समितियों से समिति स्तर पर सदस्य कृषकों हेतु दिनांक वार कार्यक्रम बनाकर कृषक प्रशिक्षण के लिए कहा गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह एवं इफको प्रतिनिधि मनोज गर्ग उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: