ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: किसान सम्मान निधि I प्राकृतिक खेती I ऑर्गेनिक खेती I विकास परियोजना I कृषि यंत्र सब्सिडी
नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…
1.अक्टूबर में जारी हो सकती है किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त
आगामी अक्टूबर माह में पीएम किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त जारी होनेे की संभावना है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस मामले में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बावजूद इसके किसानों को उम्मीद है कि अक्टूबर माह के दौरान उन्हें सम्मान निधि की राशि की 18 वीं किस्त मिल जाएगी। पूरी खबर पढ़े….
2.राजस्थान में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, किसानों को 50 हजार का अनुदान
आधुनिक युग में रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से मृदा की उर्वरता में कमी आ रही है और पर्यावरण पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा वर्मी कंपोस्ट इकाई निर्माण की शुरुआत की गई है। इससे मृदा की जैविक व भौतिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा। जिससे मृदा की उर्वरता एवं पर्यावरण संतुलन बना रहेगा। वर्मी कंपोस्ट, जिसे वर्मीकल्चर के माध्यम से तैयार किया जाता है, मृदा की जैविक और भौतिक स्थिति को सुधारने में मदद करता है। पूरी खबर पढ़े….
3.केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ऑर्गेनिक खेती के लाभों पर चर्चा की, देशवासियों से अपनाने की अपील की
दिल्ली में नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड और उत्तराखंड की ऑर्गेनिक उत्पाद परिषद के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए। इस समारोह में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस अवसर पर ऑर्गेनिक खेती के लाभों की चर्चा करते हुए देशवासियों से इसे अपनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड और अमूल मिलकर देशभर में प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क स्थापित करने जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़े….
4.मंडलेश्वर में समग्र ग्रामीण विकास परियोजना का हुआ शुभारम्भ
सुविधा संस्था एवं एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के द्वारा सरदार पटेल महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिसर , मंडलेश्वर में समग्र ग्रामीण विकास परियोजना का उद्घाटन समारोह शुक्रवार कोआयोजित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत से श्री रामलाल बरसेना,कृषि विभाग से श्री भूपेंद्र सिंह डावर,उद्यान विभाग से श्री रूपसिंह डोडियार, एचडीएफसी बैंक परिवर्तन से श्री मृत्युंजय ,एचडीएफसी बैंक शाखा मंडलेश्वर से श्री चंद्रकांत सुरमा, सुविधा संस्था प्रधान कार्यालय से श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री योगेश उप्रेति और अन्य लोग शामिल हुए। पूरी खबर पढ़े….
5.यूपी सरकार की कृषि यंत्र सब्सिडी योजना, आप भी ले सकते है लाभ
यूपी की योगी सरकार किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है और इन्हीं योजनाओं में से एक है कृषि यंत्र सब्सिडी योजना। यदि आप यूपी क्षेत्र के किसान है तो आप भी इस लाभकारी योजना का लाभ ले सकते है। दरअसल किसानों को सस्ती दरों पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपी सरकार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चला रही है। पूरी खबर पढ़े….
6.ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं के मुद्दे को लेकर महापंचायत होगी
दिल्ली के जंतर-मंतर पर 15 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं के मुद्दे को लेकर 360 गांवों के खाप नेताओं ने महापंचायत करने का फैसला किया है. पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी I सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि गांवों के प्रतिनिधियों और प्रधानों ने पिछले साल की तुलना में अधिक प्रभावी तरीके से महापंचायत करने का फैसला किया है, पूरी खबर पढ़े….
7.सोमानी कनक सीड्ज़ का विक्रेता सम्मेलन इंदौर में संपन्न
भारत की स्वदेशी एवं सब्जी बीज में किसानों की पहली पसन्द वाली अग्रणी कंपनी सोमानी कनक सीड्ज़ प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा गत दिनों इंदौर में नाकोड़ा एंटरप्राइजेज इंदौर के सान्निध्य में मालवा-निमाड़ के डीलरों का विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सोमानी सीड्ज के एम.डी. डॉ. श्री कमल सोमानी, डायरेक्टर और आर एन्ड डी हेड श्री अर्जुन सिंह, डायरेक्टर श्री अभिषेक सोमानी, एनबीएम (ऑल इंडिया) श्री मनीष सिंह, रीजनल मैनेजर श्री पंचम सिंह शाक्य,नाकोड़ा इंटरप्राइजेज के एमडी श्री सुनील जैन के अलावा कृषक जगत के संचालक श्री सचिन बोन्द्रिया विशेष रूप से उपस्थित थे I पूरी खबर पढ़े….
8.क्या किसान भाई जानते है सरकार की इन सभी योजनाओं के बारे में
देश के कई किसान ऐसे भी है जिन्हें केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पता ही नहीं है। हालांकि यह बात अलग है कि पीएम सम्मान निधि का लाभ किसान उठा रहे है बावजूद इसके कई ऐसी योजनाएं भी है जिनकी जानकारी अधिकांश किसानों को नहीं होने के कारण वे इनका लाभ नहीं ले पाते है। हम ऐसी ही कुछ प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी यहां दे रहे है ताकि देश का हर अन्नदाता केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। पूरी खबर पढ़े….
9.मप्र में पर्यटन के साथ निवेश को दिया जाएगा बढ़ावा: डॉ यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में पर्यटन के साथ निवेश को बढ़ा देने के लिए योजना लागू की गई है। जिसमे मध्यप्रदेश को विशेष पहचान दिलाने के लिए इस योजना पर जोर दिया जा रहा है I उज्जैन में समय के निर्धारण के लिए स्थापित वैदिक घड़ी एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जो समय के निर्धारण के लिए प्राचीन भारतीय ज्ञान और विज्ञान का उदाहरण प्रस्तुत करती है। यह घड़ी न केवल पर्यटन के लिए आकर्षण का केंद्र है पूरी खबर पढ़े….
10.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ राज्य की विकास परियोजनाओं पर चर्चा की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और राज्य की विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान आश्वस्त किया कि “मध्य प्रदेश की सभी विकास परियोजनाओं कोकेन्द्रसरकार का पूरा समर्थन मिलेगा I मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मध्यप्रदेश के रेल नेटवर्क की विस्तार और खनिज व उर्वरक की ढुलाई के लिए आवश्यक रेल लाइनों की मांग की। पूरी खबर पढ़े….