राज्य कृषि समाचार (State News)

मंडलेश्वर में समग्र ग्रामीण विकास परियोजना का हुआ शुभारम्भ

31 अगस्त 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): मंडलेश्वर में समग्र ग्रामीण विकास परियोजना का हुआ शुभारम्भ – सुविधा संस्था एवं एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के द्वारा सरदार पटेल महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिसर, मंडलेश्वर में समग्र ग्रामीण विकास परियोजना का उद्घाटन समारोह शुक्रवार कोआयोजित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत से श्री रामलाल बरसेना,कृषि विभाग से श्री भूपेंद्र सिंह डावर, उद्यान विभाग से श्री रूपसिंह डोडियार, एचडीएफसी बैंक परिवर्तन से श्री मृत्युंजय ,एचडीएफसी बैंक शाखा मंडलेश्वर से श्री चंद्रकांत सुरमा, सुविधा संस्था प्रधान कार्यालय से श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री योगेश उप्रेति और अन्य लोग शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि सुविधा संस्था एवं एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के वित्तीय सहयोग से महेश्वर विकासखंड के 15  चयनित गांवों में उपरोक्त परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि विभाग , उद्यान विभाग एवं बैंक द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी गई।

सुविधा संस्था महेश्वर के परियोजना प्रबंधक श्री प्रसून मिश्रा एवं श्री सुलेन्द्र चौहान ने बताया कि इस परियोजना के पिछले चरण में कृषकों के लिए किए गए कार्य अभी तक उनको लाभ पहुंचा रहे हैं। उम्मीद है कि वर्तमान परियोजना भी किसानों को दुगुना लाभ प्रदान करेगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements