राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: कृषि शिक्षा I वीरता पदक I नए मिशन का एलान I दूध उत्पादक को सब्सिडी

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…

1.भारत-आसियान फेलोशिप: कृषि शिक्षा में नया कदम, छात्रों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र, पूसा में आयोजित एक विशेष समारोह में कृषि और सम्बद्ध विज्ञान में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए “आसियान-भारत फेलोशिप” का शुभारंभ किया। इस फेलोशिप के तहत, आसियान देशों के छात्रों को भारतीय कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने का मौका मिलेगा, जिससे दोनों क्षेत्रों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। पूरी खबर पढ़े….

2.किसानों के लाभ के लिए नई पहल: हर महीने होगा ‘किसानों की बात’ कार्यक्रम- श्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लाभ के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब हर महीने एक दिन “किसानों की बात” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें किसान सीधे वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों से संवाद कर सकेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से विज्ञान की नवीनतम तकनीकों और अनुसंधानों का लाभ किसानों तक तुरंत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। पूरी खबर पढ़े….

3.मध्यप्रदेश पुलिस के इतिहास में पहली बार मिले एक वर्ष में 15 वीरता पदक

मध्यप्रदेश पुलिस ने इस वर्ष इतिहास रचते हुए एक साथ 15 वीरता पदक हासिल किए हैं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने नक्सल विरोधी अभियानों में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को वीरता पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस तरह, वर्ष 2024 में कुल 15 वीरता पदक प्रदेश के बहादुर जवानों को प्रदान किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़े….

4.प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था आशापुर पुरस्कृत

 नाबार्ड पेक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना अंतर्गत खरगोन जिले की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था आशापुर द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में संस्था प्रबंधक श्री तिलोकचंद यादव को कलेक्टर, खरगोन द्वारा पुरस्कृत किया गया। पूरी खबर पढ़े….

5.राजस्थान के किसान नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का करें ज्यादा उपयोग:- प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी

राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में बुधवार को पंत कृषि भवन के समिति कक्ष में उर्वरकों की मांग, आपूर्ति एवं उपलब्धता की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उर्वरकों एवं संभावित आपूर्ति के संबंध में कंपनीवार समीक्षा की गई। बैठक में उर्वरक निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता फ़र्मो  के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। पूरी खबर पढ़े….

6.मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर 4 नए मिशनों का एलान: युवा शक्ति, नारी सशक्तिकरण, गरीब कल्याण और किसान कल्याण मिशन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया और कहा कि आज का दिन उनके योगदान को स्मरण करने का है। उन्होंने घोषणा की कि मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार नए मिशनों – युवा शक्ति, गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण और किसान कल्याण – पर कार्य करेगी, जो प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। पूरी खबर पढ़े….

7.स्वतंत्रता दिवस के पहले पूसा संस्थान में देशभर के 1000 किसानों का भ्रमण

अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 1000 किसानों ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। ये सभी किसान देशभर के विभिन्न राज्यों से आए थे और इन्हें भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे किसान उत्पादक समूह, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं के लाभार्थी थे। इन्हें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। पूरी खबर पढ़े….

8.हरियाणा में दूध उत्पादकों को मिलेगी 15 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत पंजीकृत 35,000 दूध उत्पादकों को बड़ी राहत दी। उन्होंने अप्रैल, मई और जून 2024 के लिए 15.59 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि इस योजना के तहत पंजीकृत दूध सप्लायर्स का बीमा प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी। पूरी खबर पढ़े….

9.केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली का किया उद्घाटन

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के पूसा स्थित सुब्रमण्यम हॉल में राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (NPSS) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों और एफपीओ प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया और प्रणाली की विशेषताओं के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि इस प्रणाली के माध्यम से किसान विभिन्न प्रकार के कीटनाशकों के बारे में जान सकेंगे और उनके हानिकारक प्रभाव से अपनी फसलों को बचा सकेंगे। पूरी खबर पढ़े….

10.गाजर घास जागरूकता सप्ताह 16 से 22 अगस्त तक मनाया जाएगा

खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर द्वारा 16 से 22 अगस्त तक गाजर घास जागरूकता सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर अपने 24 केंद्रों, भाकृअप के समस्त संस्थानों, विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, स्कूल, कॉलेज एवं समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से मनाया जाएगा। खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय के निदेशक डॉ जे एस मिश्र ने पत्रकार वार्ता में गाजरघास को सभी के लिए गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि यह पूरे वर्ष भर खाली स्थानों एवं अनुपयोगी भूमि पर उगता और फलता फूलता रहता है। पूरी खबर पढ़े….

Advertisements