राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर 4 नए मिशनों का एलान: युवा शक्ति, नारी सशक्तिकरण, गरीब कल्याण और किसान कल्याण मिशन

16 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर 4 नए मिशनों का एलान: युवा शक्ति, नारी सशक्तिकरण, गरीब कल्याण और किसान कल्याण मिशन – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया और कहा कि आज का दिन उनके योगदान को स्मरण करने का है। उन्होंने घोषणा की कि मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार नए मिशनों – युवा शक्ति, गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण और किसान कल्याण – पर कार्य करेगी, जो प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।

मिशन मोड में होगा काम

मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 नवंबर से प्रदेश में चार नए मिशन लागू किए जाएंगे। युवा शक्ति मिशन में शिक्षा, कौशल विकास, और रोज़गार पर फोकस किया जाएगा। गरीब कल्याण मिशन के तहत स्व-रोज़गार, सामाजिक सुरक्षा और आवास योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नारी सशक्तिकरण मिशन में लाड़ली लक्ष्मी, लखपति दीदी और महिला स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण पर जोर दिया जाएगा। किसान कल्याण मिशन के तहत कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने और किसानों को राहत देने के प्रयास किए जाएंगे।

सिंचाई क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अब तक 80 लाख से अधिक किसान भाइयों के खाते में 1 हजार 643 करोड़ रुपये अंतरित किए गए। सरकार ने फसलों के उर्पाजन और मंडियों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी कई कदम उठाएं हैं। मिट्टी परीक्षण में कृषि स्नातक युवाओं के साथ पार्टनरशिप में कार्य करने की नीति बनाई गई है। कृषि प्र-संस्करण उद्योगों का जाल बिछाकर स्थानीय स्तर पर ही कृषि उपज का मूल्य संवर्धन करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। श्रीअन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लागू रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति क्विंटल 1 हजार रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। संभाग स्तर पर 10 नर्सरी को हाईटेक बनाने की कार्यवाही जारी है। प्रदेश के 40 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए हैं। प्रदेश में वर्ष 2028-29 तक सिंचाई क्षमता 1 करोड़ हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य है। केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही पशुपालकों को बिचौलियों के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए 2024-25 में मुख्यमंत्री सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में चैत्र माह से अगले वर्ष तक गौ-वंश रक्षा वर्ष मनाया जा रहा है।

नई तकनीक और शिक्षा में निवेश

मुख्यमंत्री ने युवाओं को ए.आई., मशीन लर्निंग और कोडिंग जैसी नई तकनीकों में पारंगत बनाने के लिए 485 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 55 जिलों में एक-एक महाविद्यालय को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बदला जा रहा है और कौशल विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।

समारोह में ली परेड की सलामी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाल परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से 60 नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जा रही है, जिससे 17 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह दिन सच्चे अर्थों में आजादी के फल को नागरिकों तक पहुंचाने और प्रदेश को समृद्ध और सशक्त बनाने के संकल्प का दिन है। उन्होंने विश्वास जताया कि मध्यप्रदेश शांति और विकास का अग्रणी राज्य बनेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements