राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों के लाभ के लिए नई पहल: हर महीने होगा ‘किसानों की बात’ कार्यक्रम- श्री शिवराज सिंह चौहान

16 अगस्त 2024, नई दिल्ली: किसानों के लाभ के लिए नई पहल: हर महीने होगा ‘किसानों की बात’ कार्यक्रम- श्री शिवराज सिंह चौहान – केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लाभ के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब हर महीने एक दिन “किसानों की बात” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें किसान सीधे वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों से संवाद कर सकेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से विज्ञान की नवीनतम तकनीकों और अनुसंधानों का लाभ किसानों तक तुरंत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए युग की शुरुआत हो रही है, जहां किसान देश की धड़कन और जनता की आवाज़ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की उस पहल की सराहना की, जिसमें स्वतंत्रता दिवस पर किसानों को आमंत्रित किया गया, और कहा कि पहले की सरकारों में किसानों को कभी इतनी प्राथमिकता नहीं दी गई थी।

श्री चौहान ने बताया कि “किसानों की बात” कार्यक्रम रेडियो पर प्रसारित होगा, जहां वे स्वयं, कृषि वैज्ञानिक और विभागीय अधिकारी किसानों से सीधा संवाद करेंगे। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को समय पर सही जानकारी मिले और वे सही तरीकों से खेती कर सकें।

उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, और खाद्य सब्सिडी जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के निरंतर प्रयास जारी हैं।

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसान जितना भी तुअर, मसूर, उड़द उगाएंगे वो सब सरकार खरीदेगी। पहले के जमाने में तो खरीद ही नहीं होती थी। पुरानी सरकार में दाल की खरीदी केवल 6 लाख मीट्रिक टन की गई थी-मोदी सरकार ने 1.70 करोड़ मीट्रिक टन दाल खरीदी। उत्पादन की लागत घटाने के प्रयास भी जारी हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 3.24 लाख करोड़ रुपये डाल दिए गए हैं किसानों के खातों में।पीएम फसल बीमा योजना आज दुनिया की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है। हम निरंतर प्रयत्न करेंगे कि उसमें सुधार करते रहें। कृषि का विविधीकरण हमें करना है। इससे किसान को ज्यादा फायदा होगा।

श्री चौहाननेकिसानों से आग्रह किया कि वे मृदा का स्वास्थ्य ठीक करने के लिए अपने खेत के कुछ हिस्से में प्राकृतिक खेती करें इसके लिए मिशन बहुत जल्दी आने वाला है, इसकी रूपरेखा बन गई है। FPO और बनने चाहिये। इससे हम कई तरह के काम करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं। श्री चौहान ने किसानों से आग्रह किया की वे प्रधानमंती के नेतृत्व में एक नए युग की शुरुआत करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements