National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घघाटन किया

Share

18 मार्च 2023, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घघाटन किया – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के अंतर्गत दो दिवसीय वैश्विक मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मोदी जी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष (आईवाईएम)-2023 पर एक डाक टिकट और मुद्रा सिक्के का अनावरण किया। इसके साथ ही श्री मोदी ने वैश्विक मिलेटस (श्री अन्न) सम्मलेन के शुभारम्भ अवसर पर भारतीय कदन्न अनुसन्धान संसथान का श्री अन्न वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र के रूप में लोकार्पण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा, “ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) कॉन्फ्रेंस का आयोजन भारत की प्रतिबद्धता और गंभीरता को दर्शाता है और आज मुझे गर्व है कि भारत ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ का नेतृत्व कर रहा हैं ।”

पीएम मोदी ने आगे श्री अन्न योजना की तारीफ की और प्राकृतिक व श्री अन्न की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। आगे श्री मोदी ने कहा कि श्री अन्न कैमिकल मुक्त खेती का बड़ा आधार हैं और यह प्राकृतिक क्लाइमेट चेंज की चुनौती से निपटने में भी मददगार साबित होते हैं। साथ ही श्री अन्न द्वारा देश के आदिवासी समाज का भी सत्कार होगा। श्री मोदी ने मिलेट का भढ़ाना देने के लिए कहा,” मिलेट्स की ग्लोबल ब्रांडिंग और कॉमन ब्रांडिंग को देखते हुए भारत में मिलेट्स को श्री अन्न के रूप में पहचान दी गई है। जहां श्री होती है वहां समृद्धि और समग्रता भी होती है।”

श्री अन्न सम्मेलन का उद्देश्य  बताते हुए हैं मोदी जी ने कहा, “भारत सरकार का लक्ष्य हैं कि, इस वैश्विक श्री अन्न सम्मेलन से किसानों, उपभोक्ताओं के सम्रग लाभ और जलवायु के लिए एक जन आंदोलन बनाना हैं। इसको आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे हैं आईवीएमएम-2023 के लक्ष्यों को हासिल करने और भारत को ‘मोटे अनाजों के वैश्विक केंद्र’ के रूप में स्थापित करने के लिए बहु-हितधारक सहयोगपूर्ण दृष्टिकोण अपनाना है। मोटे अनाज को अपनाने और बढ़ावा देने के लिए सरकार श्री अन्न वर्ष 2023 में विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाये जा रहे हैं, ताकि श्री अन्न फिर से हमारे भोजन का हिस्सा बन सकें।” 

श्री अन्न की खेती कम पानी में ज्यादा फसल की पैदावार देने की क्षमता रखती हैं। यह छोटे किसानों की समृध्दि का द्वार हैं साथ ही श्री अन्न करोड़ो लोगों के पोषण का कर्णधार हैं। कंगनी श्री अन्न प्रोटीन, फाइबर और विटामिन व पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से कंगनी को सकारात्मक अनाज का नाम देते हुए ‘सुपरफूड’ की श्रेणी में रखा गया है।

पीएम मोदी ने किया हमारा मार्गदर्शन- कृषि मंत्री

किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर श्री अन्न सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “यह मिलेट्स (श्री अन्न) वर्ष के शुभारंभ का उत्सव है। मिलेट्स के विषय को लेकर जब भी कोई सवाल आया तो भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्साह से हम सबका मार्गदर्शन किया और उसी के परिणामस्वरूप यह कार्यकम उत्तरोत्तर ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी जितना भारत को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्न करते हैं, उसी तरह से विश्व का कल्याण हो, विश्व में शांति हो, दुनिया के सामने विद्यमान चुनौतियों का समाधान हो सके, इसके लिए भी उनका प्रयास रहता है।”

श्री अन्न गलोबल मीटिंग में 75 लाख से अधिक किसान हुए शामिल

नई दिल्ली में चल रहे सम्मेलन में भारत के 75 लाख से अधिक किसान आज वर्चुअली प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। आज ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) कॉन्फ्रेंस में मिलेट्स की खेती, संबंधित अर्थव्यवस्था व किसानों की आय समेत अनेक विषयों पर सभी विद्वान और अनुभवी लोग ने विचार-विमर्श किया।

इस कॉन्फ्रेंस मीटिंग द्वारा किसानों को खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए पोषक अनाज (श्री अन्न) के बारे में जागरुकता बढ़ाना, अनुसंधान एवं विकास और विस्तार में निवेश बढ़ाना व श्री अन्न की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार के लिए हितधारकों को प्रेरित करना है।

इस सम्मेलन में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और यह मिलेट्स कॉंफ्रेंस 19 मार्च 2023 को खत्म होगी। 

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (17 मार्च 2023 के अनुसार) 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *