कृषि तकनीक और ज्ञान का प्रसार सघन करने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और कृषक जगत के मध्य एमओयू
21 जुलाई 2023, नई दिल्ली: कृषि तकनीक और ज्ञान का प्रसार सघन करने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और कृषक जगत के मध्य एमओयू – राष्ट्रीय कृषि समाचार पत्र और देश में कृषि शिक्षा और अनुसन्धान की शीर्ष संस्था भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), पूसा संस्थान नई दिल्ली, ने गत 18 जुलाई 2023 को भारत में किसानों के बीच कृषि तकनीक और ज्ञान का प्रसार सघन एवं सटीक करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत आईएआरआई द्वारा अनुसंधानित फसलों की नई किस्मों व कृषि प्रौद्योगिकियों का प्रसार करने में कृषक जगत भागीदार के रूप में कार्य करेगा और IARI द्वारा विकसित ज्ञान और तकनीक को किसानों तक पहुँचाने के लिए अपने संचार चैनलों (प्रिंट/डिजिटल) का उपयोग करेगा। कृषक जगत के 25 लाख पाठको (किसानों) तक पहुंचने और उन्हें समय पर त्वरित जानकारी देने में आईएआरआई सहयोग करेगा l इस गठबंधन से कृषकों को प्रचलित कृषि पद्धतियों में सुधार करने, नवीनतम किस्म और आधुनिक तकनीक अपनाने में मदद मिलेगी और अपनी आय बढ़ाने में सफल होंगे । कृषि विस्तार के क्षेत्र में हुए इस एमओयू से कृषक जगत के पाठकों को IARI से विशेष प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त होगी। यह साझेदारी कृषि पद्धतियों की स्थिरता और भारतीय किसानों की लाभप्रदता में सुधार के लिए सहयोग के और अधिक क्षेत्रों में भी मिलकर कार्य करेगी।
समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर आईएआरआई के संयुक्त निदेशक (विस्तार) डॉ. रवीन्द्र नाथ पदारिया और कृषक जगत के निदेशक निमिष गंगराडे ने हस्ताक्षर किए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )