खरीफ फसलों की बुवाई 6 करोड़ हेक्टेयर में हुई
17 जुलाई 2023, नई दिल्ली: खरीफ फसलों की बुवाई 6 करोड़ हेक्टेयर में हुई – इस वर्ष मानसून शुरु होते ही झमाझम वर्षा और अब सावनी महीने में रुक-रुक कर भरपूर वर्षा का दौर पूरे देश में जारी है। खरीफ फसलों की बुवाई भी आशा के अनुरूप चल रही है। कृषि मंत्रालय नई दिल्ली से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 15 जुलाई तक 592.77 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है, जो इसी अवधि में गत वर्ष 605.10 लाख हेक्टेयर में हुई थी।
धान की बुवाई
वहीं मुख्य फसल धान का रकबा गत वर्ष की तुलना में पीछे चल रहा है। धान की बुवाई अभी तक केवल 123.18 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 131.23 लाख हेक्टेयर में रोपाई हो चुकी थी। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में लगभग 8 लाख हेक्टेयर में रोपाई नहीं हो पाई है।
दलहन
कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दलहन का रकबा अभी तक 66.93 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो गत वर्ष की समान अवधि में 77.17 लाख हेक्टेयर था, इसमें अरहर की बुवाई 17.04 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 27.59 लाख हेक्टेयर में बोनी हुई थी।
उड़द की बुवाई अब तक 19.37 लाख हेक्टेयर में की गई है। वहीं मूंग की बुवाई 22.42 लाख हेक्टेयर में हुई है।
मोटा अनाज
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक मोटे अनाज की बुवाई में तेजी आई है। 104.99 लाख हेक्टेयर में बोनी हो गई है जबकि गत वर्ष अब तक 90.57 लाख हेक्टेयर में बोनी हुई थी।
तिलहन
तिलहन का कुल रकबा 139.25 लाख हेक्टेयर हो गया है जो गत वर्ष अब तक 136.95 लाख हेक्टेयर था। इसमें सोयाबीन की बुवाई अब तक 99.46 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 101.32 लाख हेक्टेयर में हो गई थी। कपास का रकबा 96.27 लाख हेक्टेयर हो गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )