कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: तुअर-चना कीमत I HDPS योजना I मक्का-बाजरा खेती I बायोस्टीमुलेंट बिक्री I पशुपालन
10 मार्च 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….
1. MSP से नीचे आई तुअर-चना की कीमतें, सरकार ने बढ़ाई खरीद
पिछले दो सालों तक ऊंचे स्तर पर रहने के बाद दालों की कीमतें अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे आ गई हैं। इस वजह से सरकार ने बेंचमार्क दरों पर दालों की खरीद बढ़ाने का फैसला किया है। मंडियों में दालों की कीमतें पिछले दो साल से एमएसपी से ऊपर थीं, लेकिन अब यह एमएसपी से नीचे आ गई हैं। इस स्थिति में सरकार ने एमएसपी पर दालों की खरीद बढ़ाने की योजना बनाई है। पूरी खबर पढ़े….
2. कपास किसानों के लिए HDPS योजना, सरकार दे रही ₹16,000 तक की सब्सिडी
भारत में लगभग 1.2 करोड़ हेक्टेयर भूमि पर कपास की खेती होती है, लेकिन अमेरिका, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की तुलना में औसत उत्पादकता कम बनी हुई है। ये देश जैव-प्रौद्योगिकी और सटीक कृषि (Precision Agronomy) का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, जबकि महाराष्ट्र जैसे प्रमुख कपास उत्पादक राज्य, जहां 40 लाख हेक्टेयर में इसकी खेती होती है, अब भी उत्पादकता के मोर्चे पर संघर्ष कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़े….
3. नमो ड्रोन दीदी योजना: सरकार दे रही ड्रोन खरीदने पर 80% सब्सिडी
नमो ड्रोन दीदी केंद्र सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को कृषि सेवाओं के लिए ड्रोन तकनीक से लैस करके उन्हें सशक्त बनाना है। इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2026 तक 15000 चुनी गई महिला एसएचजी को लिक्विड फ़र्टिलाइज़र और कीटनाशकों के छिडकाव के लिए किसानों को किराये की सेवाएँ देने के लिए ड्रोन देना है। पूरी खबर पढ़े….
4. धान की जगह मक्का-बाजरा, नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
भारत में धान की खेती से हटकर अगर किसान बाजरा, मक्का और ज्वार जैसी वैकल्पिक फसलों की ओर बढ़ें, तो इससे उनकी आमदनी में इजाफा होने के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के असर को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है। हाल ही में नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। पूरी खबर पढ़े….
5. यूपी के किसानों से कहा- इस धान की बुवाई न करें तो ही अच्छा है
यूपी के किसानों से कृषि विभाग के अफसरों ने यह कहा है कि वे साठा धान की बुवाई न करें तो ही उनके यह हित में होगा क्योंकि इस धान की बोवनी से किसानों को ज्यादा फायदा नहीं होगा लिहाजा सलाह दी गई है कि किसान अन्य फसलों की बुवाई करने पर जोर दे ताकि उन्हें फायदा ही फायदा हो सकेगा। पूरी खबर पढ़े….
6. जलगांव में बायोस्टीमुलेंट की बिक्री पर रोक, जानिए वजह
ज़िला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय ने बायोस्टीमुलेंट उत्पादों की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगा दी है, क्योंकि इनके अस्थायी प्रमाणन की अवधि खत्म हो गई है। केंद्र सरकार के आदेश (संख्या 5.0.882(E), दिनांक 23 फरवरी 2021) के तहत बायोस्टीमुलेंट को उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 की अनुसूची-6 में शामिल किया गया था। पूरी खबर पढ़े….
7. IARI: सिंचाई में ये गलती मत करना, वरना तेज़ हवाएं गिरा देंगी पूरी फसल!
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली ने 09 मार्च 2025 को आगामी सप्ताह (16 मार्च 2025 तक) के लिए मौसम आधारित कृषि परामर्श जारी किया है। यह परामर्श किसानों को फसलों की देखभाल और खेती के कार्यों को मौसम के अनुकूल तरीके से संचालित करने में मदद करेगा। आइए जानते हैं पूरी खबर पढ़े….
8. मध्यप्रदेश में किसान उत्साहित, आम के आम और गुठलियों के दाम
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आम के आम और गुठलियों के दाम वाली बात चरितार्थ हो रही है। क्योंकि किसानों को सरकार की तरफ से न केवल बढ़े हुए दाम दे रही है वहीं बोनस भी देने का ऐलान करने से प्रदेश के किसान उत्साहित है। पूरी खबर पढ़े….
9. निमाड़फ्रेश ने किया काबुली चना प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारम्भ
निमाड़फ्रेश ने गत दिनों अपने काबुली चना प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, एजीएम नाबार्ड श्री विजेंद्र पाटिल एवं जनसेवक श्री संतोष पाटीदार उपस्थित रहे। विशेष अतिथि डीडीए श्री एसएस राजपूत, श्री डीडीएच गिरवाल, केवीके से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एसके त्यागी, वरिष्ठ फूड साइंटिस्ट डॉ अनीता शुक्ला एवं अन्य अधिकारीगण भी शामिल हुए। पूरी खबर पढ़े….
10. पांच दिवसीय व्यवसायिक भेड़ एवं बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र दांता में आईजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में व्यवसायिक भेड़ एवं बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें वैज्ञानिक पद्धति से भेड़ – बकरी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईजी फाउंडेशन के सचिव डॉ देवाराम पंवार ने बताया कि यह प्रशिक्षण 8 से 12 मार्च तक चलेगा। पूरी खबर पढ़े….