कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: स्वस्थ भारत I किसान आंदोलन I बीज उद्योग I प्याज निर्यात I क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन I गेहूं नई किस्म
05 नवंबर 2024, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें…
1.किसान करेंगे स्वस्थ भारत का सपना पूरा!
केंद्र सरकार ने जिस तरह स्वच्छ भारत मिशन शुरू कर देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता की अलख जगाई है और इसके परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। उसी तरह स्वस्थ भारत के लिये भी स्वस्थ भारत मिशन चलाया जाना चाहिये। हालांकि केंद्र सरकार ने ईलाज के लिये आयुष्मान योजना शुरू की है और इसके तहत पांच लाख रूपये तक का ईलाज करवाया जा सकता है। पूरी खबर पढ़े….
2.केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन का बदला लेना चाहती है: आम आदमी पार्टी का आरोप
आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर धान की खरीद और उठान से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन का बदला लेना चाहती है। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने आरोप लगाया कि इस बार केंद्र सरकार ने जानबूझकर गोदाम खाली नहीं किए ताकि पंजाब के किसानों को परेशान किया जा सके। पूरी खबर पढ़े….
3.बीज उद्योग का दावा, 15-20% तक पैदावार बढ़ा सकते हैं तनाव सहनशील बीज
पंजाब में धान की उत्पादकता की चुनौतियों से निपटने और देश के चावल के कटोरे को अपना गौरव बनाए रखने के लिए मंगलवार को उद्योग विशेषज्ञों ने उत्पादन विधियों और नीतिगत ढांचे की व्यापक समीक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। विशेषज्ञों ने उच्च उपज और तनाव सहिष्णु बीजों को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि 2031 तक अनुमानित 136-150 मिलियन टन धान की मांग को पूरा करने के लिए कृषि विधियों का आधुनिकीकरण जरूरी है, पूरी खबर पढ़े….
4.प्याज किसानों के लिए खबर: सरकार बांग्लादेश को निर्यात के लिए 1,650 टन प्याज खरीदेगी
सरकार की निर्यात एजेंसी नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल) ने बांग्लादेश को निर्यात करने के लिए निजी व्यापारियों से 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीदेगी। इसके लिए ट्रेडर्स से 1,650 टन प्याज की खरीद की जाएगी। यह घटनाक्रम 8 दिसंबर से 31 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध के बाद भारत से आधिकारिक प्याज निर्यात की बहाली का प्रतीक है। पूरी खबर पढ़े….
5.क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने आई एंड बी सीड्स का किया अधिग्रहण
क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने अपने 12वें अधिग्रहण की घोषणा की है, जिसमें उसने आई एंड बी सीड्स का अधिग्रहण किया है। आई एंड बी सीड्स फूल और सब्जी बीज बाजार में एक प्रमुख कंपनी है, जो इन्डस और एसपीएस ब्रांड्स के साथ गेंदा बीज में अग्रणी स्थान रखती है। यह अधिग्रहण क्रिस्टल को अपने बीज व्यवसाय को विविधित करने और सब्जी व फूल खंडों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने का अवसर देगा, जिससे कंपनी इस क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभर सकेगी। पूरी खबर पढ़े….
6.मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, सिंगल क्लिक में 81 लाख किसानों के खाते में पहुँचे 1624 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली से मध्य प्रदेश में 3 मेडिकल और 5 नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने मंदसौर, नीमच, और सिवनी में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया, वहीं शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम, धार और खंडवा में नए नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया। पूरी खबर पढ़े….
7.गेहूं की नई किस्म पूसा अहिल्या (एच.आई.1634 ) एक हेक्टेयर में 70 क्विंटल उत्पादन देती है
भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान,क्षेत्रीय केंद्र इंदौर द्वारा गेहूं की दो नई किस्में पूसा वानी (एच.आई .1633 ) और पूसा अहिल्या (एच.आई.1634 ) विकसित की गई है .जो चपाती के लिए उपयुक्त है.इन किस्मों के विकास में डॉ. एस.वी. साई प्रसाद और वैज्ञानिक श्री जंगबहादुर सिंह का योगदान रहा है. पूरी खबर पढ़े….
8.सिंजेंटा ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के साथ एमओयू किया
किसानों की भलाई के लिए रचनात्मक सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्रमुख एग्रीटेक कंपनी सिंजेंटा इंडिया ने हाल ही में दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। ये समझौते हरियाणा के किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने और विविधीकृत व सतत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने में मदद करेंगे। मंगलवार को सिंजेंटा इंडिया ने सरकार के संस्थानों के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिससे हरियाणा के किसानों को लाभ प्राप्त हो सके। पूरी खबर पढ़े….
9.कृषि मशीनरी व कलपुर्जों की दुकानें, हाईवे पर ट्रकों के गैरेज चालू रहेंगे
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया एक और आदेश – कृषि मशीनरी व कलपुर्जों की दुकानें, हाईवे पर ट्रकों के गैरेज चालू रहेंगे, लॉकडाउन के दौरान किसानों को परेशानी से बचाने की कवायद कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में जारी लॉकडाउन के बीच खेती-किसानी को लेकर केंद्र सरकार ने कई तरह की छूट प्रदान की है, ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो और देश में खाद्यान्न की कमी भी नहीं आने पाएं। इसी क्रम में गृह मंत्रालय ने एक और आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़े….
10.पंजाब में पराली प्रबंधन को बढ़ावा, किसानों ने अब तक खरीदी 14,000 से ज्यादा सीआरएम मशीनें
पंजाब में पराली प्रबंधन को सुधारने के लिए राज्य के किसानों ने इस वर्ष 14,587 क्रॉप रेजिड्यू मैनेजमेंट (सीआरएम) मशीनें खरीदी हैं। राज्य के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने अब तक 21,958 सीआरएम मशीनों को स्वीकृति दी है, जिससे 2018 से अब तक कुल सीआरएम मशीनों की संख्या 1.45 लाख से अधिक हो गई है। पूरी खबर पढ़े….