पंजाब में पराली प्रबंधन को बढ़ावा, किसानों ने अब तक खरीदी 14,000 से ज्यादा सीआरएम मशीनें
05 नवंबर 2024, चंडीगढ़: पंजाब में पराली प्रबंधन को बढ़ावा, किसानों ने अब तक खरीदी 14,000 से ज्यादा सीआरएम मशीनें – पंजाब में पराली प्रबंधन को सुधारने के लिए राज्य के किसानों ने इस वर्ष 14,587 क्रॉप रेजिड्यू मैनेजमेंट (सीआरएम) मशीनें खरीदी हैं। राज्य के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने अब तक 21,958 सीआरएम मशीनों को स्वीकृति दी है, जिससे 2018 से अब तक कुल सीआरएम मशीनों की संख्या 1.45 लाख से अधिक हो गई है।
पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल सबसे अधिक खरीदी जाने वाली मशीन सुपर सीडर रही, जिसकी कुल 9,010 इकाइयां किसानों द्वारा खरीदी गई हैं। इसके बाद जीरो टिल ड्रिल (1,383), आरएमबी प्लाउ (627), बैलर (595) और रेकर (590) का स्थान है। इसके अतिरिक्त, राज्य में 620 ग्राहक किराया केंद्र (CHCs) भी स्थापित किए गए हैं, ताकि छोटे और सीमांत किसान भी इन मशीनों का लाभ उठा सकें और पराली प्रबंधन में सहयोग कर सकें।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में किए गए प्रयासों के चलते राज्य में पराली जलाने की घटनाओं में इस साल अब तक 68 प्रतिशत की गिरावट आई है। 3 नवंबर तक राज्य में कुल 4,132 आगजनी की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 12,813 थी।
मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे पराली जलाने से बचें और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में सहयोग करें। किसानों को सीआरएम मशीनों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, जबकि सहकारी समितियों, एफपीओ और पंचायतों के लिए यह सब्सिडी 80 प्रतिशत है। पराली जलाने की घटनाओं में कमी राज्य सरकार और किसानों के संयुक्त प्रयासों का सकारात्मक परिणाम है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: