एमपी के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प, शुरू हुआ पोर्टल
02 जुलाई 2025, भोपाल: एमपी के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प, शुरू हुआ पोर्टल – एमपी के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प उपलब्ध कराया जा रहा है और इसके लिए सरकारी स्तर पर प्रधान मंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ किसान आसानी से उठा सकें इसके लिए पोर्टल भी शुरू हो गया है। किसान सब्सिडी पर सोलर पम्प लेने के लिए पोर्टल पर न केवल संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है वहीं आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी की जा सकती है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सबके कल्याण के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त जल, पीएम किसान सम्मान निधि, मौसम की मार और कीट प्रकोप से सुरक्षा कवच देते हुए फसल योजना जैसी सुविधाओं के साथ अब हमारी सरकार किसानों को सोलर पम्प देने जा रही है। इन सोलर पंपों के लिए किसान अपनी जरूरत के अनुसार सौर ऊर्जा से बिजली पैदा कर अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे।
बिजली आपूर्ति और बिजली बिल की चिंता से मुक्ति
मुख्यमंत्री ने भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के दंदरौआ सरकार धाम परिसर में आयोजित किसान एवं रोजगार सम्मेलन में प्रदेश के सभी किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत रिमोट का बटन दबाकर राज्य स्तरीय “सोलर पावर पंप पोर्टल” लांच किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए सोलर पंप योजना का शुभारंभ कर दिया है। सोलर पंप के जरिए हम किसानों को बिजली आपूर्ति और बिजली बिल की चिंता से मुक्ति दिला देंगे।
किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान
प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर 5 हॉर्स पावर (HP) से लेकर 10 हॉर्स पावर (HP) तक के सोलर पंप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को 5 हार्स पावर का सोलर पावर पंप मात्र 30 हजार रुपए में, 7.5 हार्स पावर का पंप 41 हजार रुपए में और 10 हार्स पावर का सोलर पावर पंप मात्र 58 हजार रुपए में मुहैया कराएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: