राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

एफएआई द्वारा चम्बल फर्टिलाइजर्स सम्मानित

15 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: एफएआई द्वारा चम्बल फर्टिलाइजर्स सम्मानित – उर्वरक एवं कृषि क्षेत्र में नवाचार विषय पर एफएआई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा नवाचार को बेहतर करने के लिए बनाये गये लघु चल चित्रों को पुरस्कार प्रदान किये गए। इसी क्रम में चम्बल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स द्वारा सहकारिता से समृद्धि विषय पर बनाया गया लघु चलचित्र ने श्रेष्ठ द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार कम्पनी के श्री जितेन्द्र सकलानी को उर्वरक एवं रसायन मंत्री श्री मनसुख मांडविया द्वारा प्रदान किया गया। इस लघु चलचित्र के माध्यम से ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र के विभिन्न आयामों में सहकारिता के माध्यम से हो रही समृद्धि को क्रमबद्ध रूप से दर्शाया गया है। दिखाये गये प्रेरणादायक कार्य उनकी संचालन विषयों से प्राप्त समृद्धि सभी के लिए प्रेरणा ोत है। यह चलचित्र अन्य उत्साही ग्रामीण एवं कृषकों के जीवन में समृद्धि लाने में एक मार्गदर्शक के रूप में उपयोगी होगा।

चम्बल फर्टिलाइजर्स ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र के सतत विकास के लिए  कृषि आदानों के वितरण, शिक्षण एवं नव विचारों के द्वारा अपना योगदान दे रही है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements