National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)Agriculture Machinery (एग्रीकल्चर मशीन)

मई 2023 में सभी ट्रैक्टर कंपनियों ने जमकर बेंचे ट्रैक्टर, 70 हजार के आंकड़े को किया पार 

Share

06 जून 2023, नई दिल्ली: मई 2023 में सभी ट्रैक्टर कंपनियों ने जमकर बेंचे ट्रैक्टर, 70 हजार के आंकड़े को किया पार – मई 2023 ट्रैक्टर कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा हैं। भारत के 14 बड़े ट्रैक्टर निर्माता ब्रांड में से 9 ट्रैक्टर निर्माता ब्रांड ने बाजार में ट्रैक्टर ब्रिक्री में अच्छी वृध्दि हासिल की हैं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी के स्वराज डिवीजन ने ट्रैक्टर बिक्री पर सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की हैं।

पिछले हफ्ते ही स्वराज डिवीजन ने बागवानी किसानों के लिए नई ट्रैक्टर रेंज ‘स्वराज टारगेट’ को मुंबई में लान्च किया हैं।  ट्रैक्टर निर्माताओं का मानना हैं कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में छोटे ट्रैक्टर (50 एचपी से कम ) की मांग बढ़ेगी।

ट्रैक्टर बिक्री में लगातार अगर ऐसी ही बढ़ोत्तरी होती रही हैं तो, ऐसा देख जा सकता हैं कि अगले 2-3 साल में भारत ट्रैक्टर बिक्री 10 लाख के आंकड़े को पार कर जायेगा।

किस कंपनी की कितनी हुई बिक्री?

मई 2023 में देशभर में कुल 70,739 ट्रैक्टर की बिक्री हुई हैं। इसमें सबसे ज्यादा योगदान महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी का रहा, जिसने 15,833 ट्रैक्टर बेंचे। दूसरे नंबर पर महिंद्रा का स्वराज डिवीजन आता हैं जिसने मई 2023 में कुल 12,765 ट्रैक्टर बेंचे। तीसरे नंबर पर टैफे लिमिटेड ने 8,921 टैक्टरों की बिक्री की, चौथे पर इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स ने 8,839 ट्रैक्टर बेंचे, पाचंवें स्थान पर एस्काटर्स लिमिटेड ने कुल 7,664 ट्रैक्टर, छंठवें स्थान पर जॉन डियर ने 5,159 ट्रैक्टर, सांतवे स्थान पर आयशर ट्रैक्टर्स ने 4,500 और आंठवे व नौवे  स्थान पर सीएनएच इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड ने 2,856 व कबुटा एग्रीकल्चरल मशीनरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 1635 ट्रैक्टरों की बिक्री की हैं। अन्य टैक्टरों के आंकड़ो को देखने के लिए नीचे दी सारणी को देखें।

पिछले साल के मुकाबले कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन?

वित्तीय वर्ष 2022-23 के मई महीने के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2023-24 के मई महीने मे 10 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टरों की बिक्री हुई हैं। फाडा की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 के मई महीने के दौरान देशभर में कुल 70,739  टैक्टरों की बिक्री हुई। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के मई महीने में देशभर में कुल 64, 528 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी।

ट्रैक्टर बिक्री में वृध्दि से स्वराज कंपनी ने सभी ट्रैक्टर कंपनियों पीछे छोड़ा

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कंपनी ने हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा ट्रैक्टरों की बिक्री करके बाजार में पहला स्थान प्राप्त किया हैं, परंतु वर्ष 2022-23 व 2023-24 के आंकड़ों को देखा जायें तो महिंद्रा स्वराज ट्रैक्टर  डिवीजन बिक्री में 45 प्रतिशत की वृध्दि के साथ बाजार में सबसे आगे चल रहा हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष की ट्रैक्टर बिक्री में वृध्दि की तुलना की जायें तो दूसरे पर जॉन डियर ट्रैक्टर्स (33 प्रतिशत वृध्दि), तीसरे पर महिंद्रा एंड महिंद्रा प्राइवेट लिमिटेड व एस्कॉर्टस लिमिटेड (32 प्रतिशत वृध्दि), चौथे व पांचवे पर इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स व सीएनएच इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड (25 प्रतिशत वृध्दि), छठवे नंबर पर कुबोटा एग्रीकल्चरल मशीनरी (16 प्रतिशत वृध्दि) और सांतवे नंबर पर आयशर ट्रैक्टर्स (9 प्रतिशत वृध्दि)रहा।

बाजार में सभी ट्रैक्टर कंपनियों का रहा शानदार प्रदर्शन

किसानों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ट्रैक्टर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (ट्रैक्टर) कंपनी के ट्रैक्टर हैं। हर बार की तरह इस बार भी मई 2023 में किसानों ने सबसे ज्यादा महिंद्रा के ट्रैक्टर्स को पसंद किया हैं। मई 2022 में  महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (ट्रैक्टर) कंपनी ने कुल 11,965 ट्रैक्टर बेचे थे और ट्रैक्टर बाजार में 18.54% की हिस्सेदारी थी। वहीं महिंद्रा ने मई 2023 में कुल 15,833 ट्रैक्टर बिक्री के साथ बाजार में 22.38 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की।

वर्तमान में महिंद्रा बाजार में अपने दो डिवीजन के साथ मौजूद हैं। बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी का दूसरा डिवीजन स्वराज डिवीजन आता है। महिंद्रा का दूसरा डिवीजन स्वराज डिवीजन भी बाजार में अपनी पैठ बनाए हुए है। मई 2023 में किसानों ने महिंद्रा के स्वराज डिवीजन के ट्रैक्टरों को भी खूब पसंद किया हैं। मई 2023 में स्वराज डिवीजन कंपनी ने कुल 12,765 ट्रैक्टर बेंचे हैं और ट्रैक्टर बाजार में 18.05 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की हैं।

मई 2023 में तीसरे नंबर पर टैफे ने 8921 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ बाजार में 12.61 प्रतिशत  हिस्सेदारी की हैं। इसके साथ ही इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स ने भी शानदार प्रदर्शन के साथ 8,839 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ बाजार में 12.50 प्रतिशत की हिस्सेदारी की। एस्कॉटर्स लिमिटेड कंपनी ने 7,664 टैक्टरों की बिक्री की व बाजार में 10.83 प्रतिशत की हिस्सेदारी को बनाया। जॉन डियर कंपनी ने 5,159 ट्रैक्टरों के साथ बाजार में 7.29 प्रतिशत की हिस्सदारी बनायी। इसके अलावा मई 2023 में सभी कंपनियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला हैं। सभी ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों ने जमकर टैक्टर बिक्री की हैं। कंपनियों ने ट्रैक्टर बिक्री मे बढ़त के साथ बाजार में अपनी हिस्सेदारी को भी बरकरार बनाए रखा हैं। 

बाजार में कुछ निर्माताओं का  प्रर्दशन खास देखने को नहीं मिला हैं, कुछ कंपनिया 2022-23 की तुलना में इस वर्ष काफी पीछे रही हैं। मई 2023 में फोर्स मोटर्स लिमिटेड, एक फिरोदिया उद्यम, वी.एस.टी. टिलर ट्रैक्टर्स लिमिटेड,  प्रीत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड और इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ट्रैक्टर्स कंपनियां की वृद्धि ऋणात्मक रही  हैं। इसका कारण एक कारण यह भी हैं कि ये कंपनियां हर टैक्टर सेंगमेंट (एचपी) में मौजूद नहीं हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 में ट्रैक्टरों की बिक्री
कंपनियांमई 2023मार्केट शेयर मई 2023मई 2022मार्केट शेयर 2022वृध्दि
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (ट्रैक्टर)15,83322.38%11,96518.54%32%
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (स्वराज डिवीजन)12,76518.05%8,79413.63%45%
टैफे लिमिटेड8,92112.61%7,53711.68%18%
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड8,83912.50%7,06410.95%25%
एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (एग्री मशीनरी ग्रुप)7,66410.83%5,8259.03%32%
जॉन डीरे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (ट्रैक्टर डिविजन)5,1597.29%3,8926.03%33%
आयशर ट्रैक्टर्स4,5006.36%4,1106.37%9%
सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड2,8564.04%2,2913.55%25%
कुबोता कृषि मशीनरी इंडिया प्रा.लि.1,6352.31%1,4122.19%16%
फोर्स मोटर्स लिमिटेड, एक फिरोदिया उद्यम2890.41%3040.47%-5%
वी.एस.टी. टिलर ट्रैक्टर्स लिमिटेड2810.40%3640.56%-23%
प्रीत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड2600.37%3980.62%-35%
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड2460.35%3580.55%-31%
अन्य1,4912.11%10,21415.83%-85%
कुल70,739100.00%64,528100.00%10%
मई 2023 में सभी ट्रैक्टर कंपनियों ने जमकर बेंचे ट्रैक्टर, 70 हजार के आंकड़े को किया पार 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements