केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य घोषित
07 जून 2023, नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य घोषित – केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज विपणन सत्र 2023 -24 के लिए सभी अधिदेशित खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी ) में वृद्धि को मंजूरी दी है। इसमें विभिन्न फसलों में न्यूनतम 143 रु से लेकर अधिकतम 805 रुपए / क्विंटल तक की वृद्धि हुई है। नई दरें इस प्रकार हैं –
धान सामान्य -2183,धान ग्रेड ए- 2203, ज्वार (हाइब्रिड )- 3180 ,ज्वार (मालदंडी )- 3225,बाजरा -2500,रागी -3846,मक्का -2090,तुअर (अरहर ) -7000,मूंग -8558,उड़द -6950,मूंगफली -6377,सूरजमुखी बीज -6760,सोयाबीन (पीला )- 4600,तिल- 8635, राम तिल -7734,कपास ( मध्यम रेशा)- 6620, कपास (लंबा रेशा )- 7020 रु प्रति क्विंटल निर्धारित किए गए हैं।
यदि एमएसपी में वृद्धि की बात करें तो गत वर्ष की तुलना में दोनों धान में 143, ज्वार (हाइब्रिड ) में 210,ज्वार (मालदंडी ) में 235 ,बाजरा में 150 ,रागी में 268, मक्का में 128, तुअर (अरहर ) में 400,मूंग में 803,उड़द में 350,मूंगफली में 527,सूरजमुखी बीज में 360, सोयाबीन (पीला ) में 300, तिल में 805 ,रामतिल में 447,कपास (मध्यम रेशा ) में 540 और कपास (लम्बा रेशा ) में 640 रुपए की वृद्धि की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )