मुरैना को बड़ी सौगात, हनी हब बनेगा चंबल क्षेत्र – श्री तोमर
शहद व मधुमक्खीपालन के अन्यउत्पादों के प्रसंस्करण, गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला का भूमि पूजन
1 जुलाई 2021, नई दिल्ली/मुरैना । मुरैना को बड़ी सौगात, हनी हब बनेगा चंबल क्षेत्र – श्री तोमर – मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के देवरी गांव मेंनेफेड द्वारा राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (एन.बी.बी.) के सहयोग से, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एन.बी.एच.एम.) के तहत प्रारंभ की जाने वाली,शहद एवं मधुमक्खीपालन के अन्य उत्पादों के प्रसंस्करण व गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला- का भूमि पूजन आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। यह सुविधा केंद्र सरकार द्वारा देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दी जा रही हैं,जिसका संचालन चंबल फेड शहद उत्पादक सहकारी समिति (एफपीओ) के अंतर्गत होगा। कार्यक्रम में श्री तोमर ने कहा कि इन सुविधाओं के साथ ही भविष्य में भी सरकार की ओर से हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।जिस प्रकार से सरसों के कारण चंबल क्षेत्र पूरे देश में जाना जाता है, उसी प्रकार सेशहद उत्पादन में अग्रणी मुरैना जिले सहित चंबल क्षेत्र देशभर में जल्द ही हनी हब के रूप में प्रसिद्धि पाएगा।ये हनी मिशन मुरैना क्षेत्र के गरीब किसानों केजीवन में सार्थक बदलाव लाएगाऔर इससे उनकी आय बढ़ेगी।
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शहद उत्पादन में म.प्र. में मुरैना अग्रणी हैं। यहां लगभग 6 हजार मधुमक्खी पालक व 1 लाख मधुमक्खियों के बक्सों की संख्या है, जिससे 3 हजार टन शहद उत्पादन होता है।नेफेड के जरिये केंद्र सरकार नेएक एफ.पी.ओ. यहां बनाया है।कृषि अनुसंधान केंद्र, मुरैना में समन्वित मधुमक्खीपालन केंद्र हैं जो ट्रेनिंग देकर मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अखिल भारतीय समन्वित हनी बी एवं पालीनेटर केंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मुरैना क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र पर स्थापित होने से यहां मधुमक्खी पालन पर नवीन अनुसंधान का लाभ मधुमक्खी पालकों को मिल सकेगा।मीठी क्रांति को आगे बढ़ाने का जिम्मा लेने के लिए श्री तोमर ने नेफेड को बधाई व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना,विधायक श्री राकेश मावई,श्री सूबेदार सिंह वश्री अजब सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंसाना, नेफेड के एम.डी. श्री संजीव चड्ढा व ए.एम.डी. श्री पंकज प्रसाद सिंह(फीफा के एमडी), राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के एमडी श्री राजबीर सिंह तथा मधुमक्खीपालकों के एफपीओ व शहद उत्पादन से जुड़े किसान भाई-बहन भी उपस्थित थे।केंद्रीय कृषि सचिव श्री संजय अग्रवाल, अपर सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी वकृषि मंत्रालय-शहद मिशन के अन्य अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे।