महिन्द्रा ट्रैक्टर्स टफ हरदम
20 अक्टूबर 2020, मुंबई। महिन्द्रा ट्रैक्टर्स टफ हरदम – विगत 3 दशकों से अग्रणी अन्तर्राष्ट्रीय भारतीय ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा देश के किसानों के लिये हरदम नई तकनीक प्रस्तुत करने के प्रयास में रहती है। जिससे देश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में सहयोग मिल सके और देश का किसान और अधिक समृद्धशाली बन सके। अपने इसी प्रयास के क्रम में महिन्द्रा ने प्रस्तुत किया है नया टफ महिन्द्रा प्लस ट्रैक्टर। जिसमें शामिल है इस नये टैक्टर के 33 हा.पा. से 499 हा.पा. तक के 7 माडलों की विशाल श्रृंखला। इस श्रृंखला में दी गई है, ट्रैक्टर उद्योग के इतिहास में पहली बार 6 वर्ष की वारंटी।
महत्वपूर्ण खबर : इफको द्वारा पोषण अभियान-2020 में सब्जी बीज वितरण
कोविड-19 की महामारी के टफ दौर में जब देश का टफ किसान कृषि कार्य में संलग्र था तब महिन्द्रा ने भी इन टफ किसानों के लिये टफ ट्रैक्टर प्रस्तुत करने की चुनौती को स्वीकार किया। टफ ट्रैक्टर का मतलब ऐसा ट्रैक्टर जो लगातार चले बिना रूके, बिना थके। जो सख्त से सख्त जमीन पर भी खेती को आसान बनाये और किसान की मुश्किलों को हल कर सके। महिन्द्रा ने अभी तक 30 लाख से अधिक ट्रैक्टरों के निर्माण के अपने अनुभव से टफ महिन्द्रा प्लस ट्रैक्टर भारत के टफ किसानों के लिये प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय होगा कि महिन्द्रा ट्रैक्टर दशकों से भारतीय किसान की पहली पसंद है। इसी कारण महिन्द्रा भारत की शीर्ष ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी है और महिन्द्रा ट्रैक्टर स्टार परफॉर्मर है। अपनी ट्रैक्टर बिक्री में लगातार वृद्धि दर्ज करने वाली महिन्द्रा ट्रैक्टर ने सितम्बर 2020 में भी लगभग 42361 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ गत वर्ष की तुलना में 17.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
टफ महिन्द्रा प्लस
- पहली बार 6 साल की वारंटी
- सभी कृषि उपकरणों के साथ बेजोड़ प्रदर्शन
- कम ईधन खपत
- इएलएसडीआई इंजिन
- हाई मैक्स टार्क
- उत्कृष्ट बैकअप टार्क