कम्पनी समाचार (Industry News)

आईपीएल 20 हजार युवा किसानों को जोड़ेगा

23 अगस्त 2022, सिवनी  आईपीएल 20 हजार युवा किसानों को जोड़ेगा  – युवाओं को ग्रामीण पहुंच और क्षमता विकास को बढ़ावा देने के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण इंडियन पोटाश लि. और राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के तहत आईसीआरओ के अमृत इंटर्नशिप कार्यक्रम का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर श्री मोरिस नाथ उपसंचालक कृषि, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकद्वय डॉ. एनके सिंह, डॉ. केके देशमुख, श्री नीतेश शर्मा राज्य प्रबंधक इंडियन पोटाश लि., श्री आशीष कुमार वर्मा सहायक निदेशक राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, श्री वरून शिवहरे सहायक प्रबंधक इंडियन पोटाश लि., श्रीमती निधि सिंह, श्री संतोष कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम के तहत लगभग 20 हजार किसानों को जोड़ा जायेगा।

महत्वपूर्ण खबर: यलो मोजेक वायरस से पीली पड़ रही सोयाबीन फसल

Advertisements