कम्पनी समाचार (Industry News)

कार्ड में एग्री बिजनेस क्लीनिक ट्रेनिंग आयोजित

भोपाल। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा मैनेज हैदराबाद के माध्यम से कार्ड भोपाल को एग्री बिजनेस क्लीनिक योजना एवं डाएसी ट्रेनिंग का नोडल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाया गया है। वर्तमान में 45 दिवसीय ट्रेनिंग प्रारंभ हो गई है। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के हायर सेकेण्ड्री कृषि उत्तीर्ण 35 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण 27 दिसम्बर से 9 मार्च तक है। उद्घाटन सत्र में कृषि वैज्ञानिक डॉ. लालचन्द यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण से कृषि संबंधित, बीज उत्पादन, मुर्गीपालन, बकरी पालन, पशुपालन, उद्यानिकी फसल, मसाला खेती, कस्टम हायरिंग, सब्जी उत्पादन का कार्य कर सकते हैं। डॉ. यादव ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत व्यवसाय हेतु 20 लाख तक ऋण प्रदाय किया जाता है जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं के लिए 44 प्रतिशत अनुदान एवं अन्य को 36 प्रतिशत का अनुदान नाबार्ड द्वारा दिया जाता है।

Advertisements