कम्पनी समाचार (Industry News)

फिनोलेक्स ने विश्व प्लम्बर दिवस मनाया

इंदौर। पीवीसी पाइप्स के क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लि.ने मध्यप्रदेश के साथ ही पूरे देश में विश्व प्लम्बर दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लंबरों का सम्मान भी किया गया। उक्त जानकारी देते हुए म.प्र. के असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्री योगेंद्र व्यास ने बताया कि प्रति वर्ष पूरे विश्व में 11 मार्च को प्लंबिंग दिवस मनाया जाता है। प्लम्बर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। देश की स्वच्छता में इनका बहुत योगदान है। इस दिवस को फिनोलेक्स पाइप्स द्वारा प्लंबरों को समर्पित किया गया और उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर प्लंबरों को उत्पादों की तकनीकी जानकारी दी गई और मनोरंजन के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कम्पनी प्रबंधन द्वारा बधाई संदेश ऑडियो-वीडियो के जरिए प्रेषित किए गए।

Advertisements