यंत्रदूत ग्राम में टैफे धान रोपाई मशीन का प्रदर्शन
23 जुलाई 2024, भोपाल: यंत्रदूत ग्राम में टैफे धान रोपाई मशीन का प्रदर्शन – कम समय में कम श्रमिकों की सहायता से आधुनिक तकनीक से धान के पौधों को खेत में रोपने का कार्य मशीन से भी किया जा सकता है। टैफे कंपनी ने धान रोपाई तकनीक को आसान एवं सुगम बनाने के लिए एग्रीस्टार धान रोपाई मशीन तैयार की है जोकि 1 घंटे में एक एकड़ क्षेत्र में धान की रोपाई करने में सक्षम है।
गत दिवस राजधानी के नजदीक यंत्रदूत ग्राम मुगालिया छाप में कृषि अभियांत्रिकी विभाग के साथ टैफे ने उक्त मशीन का प्रदर्शन कृषक श्री अरविंद पाटीदार, श्री तेजपाल पाटीदार के खेत पर किया। इस मौके पर मौजूद कृषकों को मशीन संचालन की तकनीक बताई। इस अवसर पर टैफे कंपनी के अधिकारी श्री गौरव सूद, श्री अंकित, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के श्री सौरभ पटेल, श्री शिवम रघुवंशी, श्री महेश एवं कृषक जगत के विशाल गंगराड़े सहित क्षेत्र के कृषक उपस्थित थे। मप्र में कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजनाएं जिनमें कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना, कौशल विकास कार्यक्रम, ई कृषि अनुदान पर विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम में भोपाल तहसील के टैफे टै्रक्टर डीलर श्री हरि ट्रैक्टर के श्री प्रदीप जाट ने कृषकों को उपहार वितरित किए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: