कम्पनी समाचार (Industry News)

किसान दिवस पर कोरोमंडल ने किया प्रक्षेत्र भ्रमण

इंदौर। किसान दिवस पर कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. के सीनियर एग्रोनॉमिस्ट श्री पी. के. पाण्डे ने सहयोगी एग्रोनॉमिस्ट श्री श्यामसिंह के साथ इंदौर जिले के ग्राम डकाच्या में प्रक्षेत्र भ्रमण के तहत किसान श्री केदार बद्रीलाल चौधरी के यहां लगाई गई आलू की फसल का निरीक्षण किया जिसमें कम्पनी उत्पाद उर्वरक ग्रोमोर 14:35:14 और ग्रोप्लस (जोड़ी नंबर1) का इस्तेमाल किया गया था। श्री पाण्डे ने बताया कि उक्त किसान ने आलू की किस्म पूसा ज्योति लगाई है,जो 38 दिन में तैयार हो जाती है। निरीक्षण के दौरान पौधे की ऊंचाई साढ़े 34 सेमी और शाखाओं की संख्या 16 होने के साथ ही फसल बेहतर स्थिति में पाई गई। 35 दिनों के बाद पौधे में कंद बनना शुरू हो जाएंगे। आपने अच्छी फसल का श्रेय कम्पनी उत्पाद ग्रोमोर 14:35:14 और ग्रोप्लस (जोड़ी नंबर1) को दिया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *