Chhattisgarh: श्री चौधरी सवाना सीड्स के मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर नियुक्त
2 फरवरी 2023, रायपुर । Chhattisgarh: श्री चौधरी सवाना सीड्स के मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर नियुक्त – देश की प्रमुख फील्ड क्रॉप धान बीज उत्पादक कंपनी सवाना सीड्स प्रा. लि. ने श्री रविन्द चौधरी को कंपनी का नया मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर नियुक्त किया है। यहां से आप छत्तीसगढ़ व म.प्र. के कुछ क्षेत्र में अपनी मार्केटिंग एवं डेवलपमेंट की गतिविधियों को संचालित करेंगे। श्री मिश्रा इससे पूर्व रेलीज इंडिया लि. में 4 वर्ष कार्य कर चुके हैं ।
महत्वपूर्ण खबर: महिंद्रा एफईएस ने जनवरी में 27,626 ट्रैक्टर बेचे