भारत इन्सेक्टिसाईड्स ने मनाया किसान दिवस
इन्दौर। देश की अग्रणी कृषि रसायन कम्पनी भारत इन्सेक्टिसाईड्स लिमिटेड ने गत 23 दिसम्बर 2016 को पूरे देश में ‘किसान दिवसÓ बड़ी धूमधाम से मनाया। यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिनका संपूर्ण जीवन किसानों के विकास एवं कल्याण के लिए समर्पित रहा।
भारत इंसेक्टिसाईड्स की सेल्स एवं मार्केटिंग की टीम ने लगभग 300 ‘किसान गोष्ठी की जिसमें लगभग 6000 किसानों को कीटनाशकों के सुरक्षित प्रयोग का कई स्थानों पर भारत समूह की टीम ने नि:शुल्क मास्क एवं दस्ताने भी वितरित किए।
उल्लेखनीय है कि भारत इन्सेक्टिसाईड्स सन् 1977 में श्री एस.एन. गुप्ता द्वारा स्थापित की गई थी, जिसका सम्पूर्ण देश में 5000 से अधिक वितरकों एवं 25 गोदामों का विशाल नेटवर्क है। भारत के उत्पाद पूरे भारतवर्ष में किसानों के बीच लोकप्रिय हैं।