Farming Solution (समस्या – समाधान)

मेरे पास आम, अमरूद, संतरा, नींबू तथा आंवले के पौधे से उनका रोपण खेत में कैसे करें, बतायें

Share
  • राजाराम कश्यप

7 जुलाई 2022, भोपाल । मेरे पास आम, अमरूद, संतरा, नींबू तथा आंवले के पौधे से उनका रोपण खेत में कैसे करें, बतायें –

समाधान- आपने यह नहीं लिखा की खेत में उचित स्थान पर गड्ढे पहले से तैयार किये गये थे या नहीं अभी भी वक्त मिल सकता है। आप आम के लिये 8-12 मीटर दूरी पर 1&1&1मीटर गहरे, लंबे तथा चौड़े गड्ढे तैयार कराकर उसमें गोबर की खाद भर दें। संतरे, नींबू के लिये 5-6 मीटर दूरी पर तथा आंवले के लिये 7-10 मीटर दूरी पर गड्ढे तैयार किये जाये। उल्लेखनीय है कि बागवानी में सफल पौध रोपण की प्रथम सीढ़ी गड्ढे कराके खाद देना होता है।

  • पौधों की रोपाई गड्ढों के बीच में की जाये। तथा अच्छी तरह से इतनी गहराई पर गाड़े कि पौधों को मिट्टी की अच्छी पकड़ मिल सके।
  • वर्षा ना होने पर रोज सिंचाई की जाये।
  • रोपाई के समय दी जाने की खाद,उर्वरक दीमक की दवा  भी डाली जाये ताकि पौधे अच्छे पनपे और दीमक के प्रकोप से भी बच जाये।

महत्वपूर्ण खबर:  इस साल सोयाबीन की बुवाई से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *