समस्या- मैंने राज 41-20 तथा विजय 502 गेहूं की किस्में लगाई हैं बुआई 3 दिसंबर को की है। पूर्ण सिंचित है अब क्या करें ताकि अधिक उत्पादन मिल सके।
लेखक: धर्मेन्द्र सिंह तोमर
09 दिसंबर 2024, भोपाल: समस्या- मैंने राज 41-20 तथा विजय 502 गेहूं की किस्में लगाई हैं बुआई 3 दिसंबर को की है। पूर्ण सिंचित है अब क्या करें ताकि अधिक उत्पादन मिल सके। – समाधान– आपने राजस्थान की जातियां लगाई हैं जो कि प्रदेश के लिये अनुशंसित नहीं है फिर भी अब आपने लगा ही ली है तो उनका रखरखाव करना जरूरी है। आपने दूरभाष पर बताया है कि आपके पास बची शेष जमीन पर लोक 1 लगाना चाहते हैं तो हमारी सलाह है कि लोक 1 के बीज में कंडुआ बीमारी छुपी रहती है यथासंभव उसे नहीं लगाना चाहिये फिर भी यदि मजबूरी में लगाना हो तो बीज का उपचार अनिवार्य रूप से विटावैक्स से करके ही लगायें।
- प्रदेश के लिये सामान्य समय पर बुआई के लिये गेहूं की जी.डब्ल्यू273, जी-डब्ल्यू 322, जी-डब्ल्यू 1142, मालवशक्ति, सुधा, जे.डब्ल्यू 1201 ही लगाये।
- देरी से बुआई की स्थिति में जी-डब्ल्यू 173, डी.एल.758-2 (विदिशा), एचआई1418, एच.डी. 2932 ही लगाये।
- आपने जो जातियां लगाई हैं उनमें पहली सिंचाई 21 दिन जरूरी है।
सिंचाई के पहले निंदाई करें फिर टाप ड्रेसिंग यूरिया की करें। - विलम्ब से बुआई 25 दिसम्बर के पहले ही कर दें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: