ऐसे पाएँ आलू की फसल पर काले धब्बों से छुटकारा
समस्या- आलू की अच्छी फसल तैयार हो रही है पत्तों पर काले धब्बे तथा चेपा लग रहा है, उपयोग बतायें।
- सोहन लाल, मुरैना
समाधान- आलू की फसल पर हर वर्ष से कीट/रोग आते हंै जिनके विषय में आपने पूछा है समय पर यदि छिड़काव नहीं किया गया तो अधिक नुकसान संभव है। क्योंकि आलू एक नकदी फसल है उपाय जल्द करें।
- पत्तियों पर धब्बे एक प्रकार की फफूंद के कारण दिखते हैं धब्बे काले और किनारे पीले होते हैं। इसके उपचार के लिये 600-700 ग्राम ब्लाईटॉक्स 50 (ताम्रयुक्त फफूंदनाशी) या मेन्कोजेब का दो छिड़काव 15 दिनों के अंतर से करें एक एकड़ के लिये 250 लीटर पानी की आवश्यकता होगी।
- चेपा की रोकथाम के लिये 300 मि.ली. रोगर 30 ई.सी. या मेटासिस्टॉक्स 25 ई.सी. 300 लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें। ध्यान रहे खुदाई के तीन सप्ताह पहले किसी प्रकार के कीटनाशक का उपयोग नहीं करें।