समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं लहसुन लगाना चाहता हूं, विस्तार से बतायें

  • भेरूलाल पवार

29 जुलाई 2022, भोपाल । मैं लहसुन लगाना चाहता हूं, विस्तार से बतायें

समाधान- आपके क्षेत्र में लहसुन होता है। आपने काफी लम्बा- चौड़ा पत्र इसकी उत्पादन तकनीकी बीज प्राप्ति का स्थान इत्यादि पर प्रश्न किया है तो लीजिये पढ़ें और करें।

  • इसके लिये अच्छे जल निथार वाली भूमि उपयुक्त है।
  • जातियों में एग्रीफाउंड (जी 11), यमुना सफेद (जी-1), यमुना सफेद (जी-50), यमुना सफेद 3 (जी-282) इसके अलावा गोदावरी, स्वेता, पूसा सलेक्शन-10, एचजी-1, एचजी-2, नीमच, जामनगर, जबलपुर लोकल आदि प्रमुख हैं।
  • गोबर खाद 150-200 क्विंटल, 260 किलो यूरिया, 375 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 100 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हेक्टर लगेगा।
  • बुआई अक्टूबर-नवम्बर में कतार से कतार 10-15 से.मी. पौध से पौध 10 से.मी. की दूरी पर रखें।
  • एक हेक्टर में 7-10 क्विंटल फलियां लगेंगी।
  • अच्छा बीज प्राप्ति के लिए सम्पर्क-
    अधिष्ठाता कैलाशनाथ काटजू
    उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर (म.प्र.)
    फोन : 07422-242289,
    मो. : 9425361320

महत्वपूर्ण खबर: जयपुर में मनरेगा परतीन दिवसीय कार्यशाला

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *