समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं आम का बगीचा लगाना चाहता हूं कौन सी जातियां कहां से मिलेगी तथा कैसे लगायें?

राजाराम चौकसे

08 अप्रैल 2024, भोपाल: मैं आम का बगीचा लगाना चाहता हूं कौन सी जातियां कहां से मिलेगी तथा कैसे लगायें – आम के बगीचे के लिये आप निम्न बिंदुओं पर ध्यान रखें।

भूमि 150 से 200 से.मी. गहरी होनी चाहिए ऐसे क्षेत्र का चयन करें।

चयनित क्षेत्र में 1x1x1 मीटर चौड़े/गहरे तथा लम्बे गड्डïे तैयार करें। इन गड्ढïों में 50 किलो गोबर खाद, 500 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा  250 ग्राम पोटाश डालें। यह कार्य रोपाई के 15 दिन पूर्व ही कर लें|

कतार से कतार की दूरी 10 मीटर।

विकसित जातियां जैसे बम्बई ग्रीन, लंगड़ा, सुंदरजा, चौसा, मल्लिका एवं आम्रपाली ही लगायें।

पौधों के तनों पर बोर्डो पेस्ट का लेप लगायें।

कटाई/छंटाई करके बोर्डो मिश्रण का छिड़काव करें।

सिंचाई व्यवस्था पुख्ता करें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements